एंटी सैटेलाइट मिसाइल A-SAT ,सिर्फ 3 मिनट में दुश्मन देश के सैटेलाइट को स्पेस में मार गिरा देगा; देखें लॉन्चिंग का पहला वीडियो

पीएम मोदी ने बुधवार को ऐलान किया था कि भारत ने अंतरिक्ष में एंटी सैटेलाइट मिसाइल से एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराते हुए अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के तौर पर दर्ज कराया और ऐसी क्षमता हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया

एंटी सैटेलाइट मिसाइल ( फोटो क्रेडिट - PIB )

भारत सरकार ने बुधवार को एंटी सैटेलाइट मिसाइल A-SAT की लॉन्‍चिंग चीन और पाकिस्तान समेत कई देश घबरा गए हैं. मिसाइल ए-सैट के सफल परीक्षण पर पाकिस्तान ने कहा कि अंतरिक्ष के सैन्यीकरण से बचा जाना चाहिए था. तो वहीं चीन ने प्रतिक्रिया व्यक्त की और आशा जताई कि नई दिल्ली गंभीरतापूर्वक बाह्य अंतरिक्ष में शांति बनाए रखेगी. इसी बीच एंटी सैटेलाइट मिसाइल A-SAT की लॉन्‍चिंग का पहला वीडियो सामने आया है. इस एंटी मिसाइल ने लॉन्‍च होने के 3 मिनट के अंदर अंतरिक्ष में 300 किमी दूर LEO (Low Earth Orbit) में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है.

बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को ऐलान किया था कि भारत ने अंतरिक्ष में एंटी सैटेलाइट मिसाइल से एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराते हुए अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के तौर पर दर्ज कराया और ऐसी क्षमता हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया. हर राष्ट्र की विकास यात्रा में कुछ ऐसे पल आते हैं जो उसके लिए अत्यधिक गौरव वाले होते हैं और आने वाली पीढ़ियों पर उनका असर होता है। आज कुछ ऐसा ही समय है.

इस सफलता के बाद भारत 'एक अंतरिक्ष महाशक्ति' बन गया है, क्योंकि उसकी उपग्रह-भेदी मिसाइल ने मात्र तीन मिनटों में पृथ्वी की निचली कक्षा में एक उपग्रह को सफलतापूर्वक भेदा है. इसके साथ ही भारत, अमेरिका, रूस और चीन के क्लब में शामिल हो गया है.

Share Now

\