Mission 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 19 दिसंबर को दिल्ली में बंगाल BJP कोर ग्रुप की बैठक, शुभेंदु अधिकारी समेत ये नेता होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव 2024 का खाका तैयार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) 19 दिसंबर को दिल्ली में अपने बंगाल कोर ग्रुप की बैठक करेगी. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, सुभाष सरकार, निशीथ प्रमाणिक, शुभेंदु अधिकारी, दिलीप घोष, सुकांत मजूमदार, लॉकेट चटर्जी, सभी सांसद और बीजेपी संगठन महासचिव बीएल संतोष बैठक में शामिल होंगे

देश IANS|
Mission 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 19 दिसंबर को दिल्ली में बंगाल BJP कोर ग्रुप की बैठक, शुभेंदु अधिकारी समेत ये नेता होंगे शामिल

नई दिल्ली, 17 दिसम्बर:  लोकसभा चुनाव 2024 का खाका तैयार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) 19 दिसंबर को दिल्ली में अपने बंगाल कोर ग्रुप की बैठक करेगी. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, सुभाष सरकार, निशीथ प्रमाणिक, शुभेंदु अधिकारी, दिलीप घोष, सुकांत मजूमदार, लॉकेट चटर्जी, सभी सांसद और बीजेपी संगठन महासचिव बीएल संतोष बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक शाम को सुभाष सरकार के आवास पर आयोजित की जाएगी और इसकी अध्यक्षता बीएल संतोष और सुनील बंसल करेंगे.

सूत्र ने कहा, बंगाल में अप्रैल में पंचायत चुनाव हैं, जिस पर लोकसभा चुनाव के साथ ही चर्चा होगी. इसके साथ ही बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर भी चर्चा होगी. शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए कोलकाता में पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के सदस्यों के साथ बंद कमरे में बैठक की. यह भी पढ़े: Mission 2024: गुजरात चुनाव के बाद भी आराम से नहीं बैठेगी बीजेपी, मिशन 2024 में जुट गई है भाजपा

भाजपा नेताओं ने कहा कि शाह ने राज्य में आगामी पंचायत चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का भी जायजा लिया.  बैठक में लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई और शाह ने उनसे ग्राउंड जीरो रिपोर्ट ली.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change