Pakistan: धर्म के नाम पर रोज हो रहे कत्ल... पाकिस्तान के मंत्री ने दुनिया के सामने खोल दी अपने देश की पोल
Khawaja Asif | FB

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ कैसा सुलूक होता है यह किसी से छिपा नहीं है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को धर्म के नाम पर हिंसा का सामना करना पड़ रहा है... यह हम नहीं कह रहे हैं, ये कहना है पाकिस्तान के मंत्री का. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने सोमवार को स्वीकार किया कि देश के अल्पसंख्यकों को "धर्म के नाम पर लक्षित हिंसा" का सामना करना पड़ रहा है और पाकिस्तान उनकी रक्षा करने में विफल रहा है. अल्पसंख्यकों की रोजाना हो रही हत्याओं पर चिंता जताते हुए ख्वाजा ने कहा, "हर दिन अल्पसंख्यकों की हत्या हो रही है. इस्लाम की आड़ में वे सुरक्षित नहीं है." Pakistan: पंजाब प्रांत में 22 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया.

ख्वाजा आसिफ ने कहा, "मैं अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के मुद्दे पर बात करना चाहता हूं, लेकिन विपक्ष मेरी कोशिशों को रोक रहा है. पाकिस्तान वैश्विक शर्मिंदगी का सामना कर रहा है." उन्होंने कहा, "अल्पसंख्यकों की रोजाना हत्या की जा रही है... पाकिस्तान में कोई भी धार्मिक अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है. यहां तक ​​कि मुसलमानों के छोटे संप्रदाय भी सुरक्षित नहीं हैं."

आसिफ ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए एक प्रस्ताव की मांग की, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हिंसा के कई पीड़ितों का ईशनिंदा के आरोपों से कोई संबंध नहीं था, लेकिन उन्हें व्यक्तिगत आपसी झगड़े की वजह से निशाना बनाया गया था.

डॉन ने आसिफ के हवाले से कहा, "हमें अपने अल्पसंख्यक भाइयों और बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्हें इस देश में रहने का उतना ही अधिकार है जितना कि बहुसंख्यकों को. पाकिस्तान सभी पाकिस्तानियों का है, चाहे वे मुस्लिम, ईसाई, सिख या किसी अन्य धर्म के हों. हमारा संविधान अल्पसंख्यकों को पूर्ण सुरक्षा की गारंटी देता है." हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कड़े विरोध के कारण सरकार प्रस्ताव को पेश नहीं कर सकी.