VIDEO: नितेश राणे के खिलाफ निवेदन देने आएं छात्र भारती के कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल के समर्थकों ने की जमकर मारपीट, संगमनेर का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@Marathi_Rash)

संगमनेर, महाराष्ट्र: आपत्तिजनक बयान देने पर राज्य के मंत्री नितेश राणे को कैबिनेट से हटाने की मांग करने वाले छात्र भारती के कार्यकर्ता अनिकेत घुले को जल संसाधन एवं पालक मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल के सामने ही महायुति कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि संघटन के कार्यकर्ता राम आरगडे, मोहम्मद तांबोळी, राहुल जराड के साथ विखे पाटिल के कार्यकर्ताओं ने जमकर मारपीट की.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस मारपीट की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का रोष उमड़ पड़ा है. पालकमंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल नगरपालिका में बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे और इस दौरान जब वे बाहर निकले तो छात्र भारती संघटन के अनिकेत घुले और कार्यकर्ता मंत्री नितेश राणे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @Marathi_Rash नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: गंगा को ‘अपवित्र’ कहने पर नीतीश राणे ने भी राज ठाकरे को घेरा, कहा; ‘किसी को हिंदू धर्म का अपमान करने का अधिकार नहीं’

निवेदन देने आएं कार्यकर्ताओं के साथ राधाकृष्ण विखे पाटिल के समर्थकों ने की मारपीट

मंत्री राधाकृष्ण पाटिल को निवेदन देते समय कार्यकर्ताओं ने की मारपीट

इस वीडियो में देख सकते है की नगरपालिका के गेट के बाहर कार्यकर्त्ता नितेश राणे को मंत्री पद से हटाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल बाहर आते है तो ये कार्यकर्ता कहते 'सर हमारा निवेदन सुन लीजिये सर, इसके बाद जब विखे पाटिल इनका निवेदन सुनते है तो बाकी के विखे पाटिल के कार्यकर्ता कहते है, इन लोगों ने सुपारी ली है. इसके बाद पाटिल के समर्थक और कार्यकर्ता इन कार्यकर्ताओं पर टूट पड़ते है और इनके साथ जमकर मारपीट करते है.

मारपीट की घटना मंत्री के सामने हुई

इस घटना में देखा जा सकता है की इन कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री पाटिल के समर्थक और कार्यकर्ता मारपीट कर रहे है, लेकिन किसी ने भी इन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. इस घटना के बाद छात्र भारती के संघटन के अनिकेत घुले ने बताया की पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाने गए थे, लेकिन हमारी शिकायत नहीं ली गई. संघटन के अनिकेत घुले ने बताया कि हम न्याय के माध्यम से निवेदन देने गए थे. हममें से चार लोगों को पीटा गया. इनमें से दो को जोरदार मार लगी है. जब हम नगर थाने में शिकायत दर्ज कराने गए तो उन्होंने शिकायत नहीं ली. उन्होंने कहा की पुलिस पर दबाव है इसलिए हमने ऑनलाइन तरीके से एसपी को शिकायत दी है.