Milkha Singh Funeral Photos: देश के प्रसिद्ध एथलिट मिल्खा सिंह को आज चंडीगढ़ में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान उनके बेटे जीव मिल्खा ने उनकी अंतिम क्रिया को पूरा किया. आज उनकी अंतिम यात्रा सेक्टर 8 स्थित उनके घर से शुरू हुई. मिल्खा सिंह ने 18 जून, शुक्रवार की रात को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन के ठीक 5 दिन पहले उनकी पत्नी निर्मल कौर का कोरोना के चलते निधन हुआ था.
आज उन्हें अंतिम विदाई देने पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के एडमिनिस्ट्रेटर वीपी सिंह बदनोर, पंजाब के फाइनेंस मिनिस्टर मनप्रीत सिंह बादल, हरियाणा के स्पोर्ट्स मिनिस्टर संदीप सिंह समेत कई दिग्गज हस्तियां पहुंची.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पुलिस की कंटिंजेंट ने हथियारों की आवाज से एथलिट को सम्मान दिया. उन्हें गन सेल्यूट दिया गया. मिल्खा सिंह की एक झलक पाने उनके कई प्रशंसक उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
View this post on Instagram
#WATCH | Last rites of former Indian sprinter #MilkhaSingh, widely regarded as Flying Sikh, performed with state honours in Chandigarh pic.twitter.com/0sDnKjIY1Y
— ANI (@ANI) June 19, 2021
आपको बता दें कि मिल्खा सिंह के सम्मान में पंजाब सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक और छुट्टी की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घोषणा करते हुए बताया था कि वें राजकीय सम्मान के साथ मिल्खा सिंह को विदाई देंगे.