नोएडा, 15 दिसंबर : नोएडा सेक्टर 142 क्षेत्र स्थित एक आईटी कंपनी में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव केबिन में लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंचे गार्ड ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
पुलिस ने युवती का मोबाइल और पर्स जब्त कर लिया है. साथ ही उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी विनीत राणा के मुताबिक उन्हें शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि सेक्टर 142 स्थित एक आईटी कंपनी में कार्यरत 22 साल की तानिया भगत पुत्री अशोक कुमार ने अपने ऑफिस के केबिन में फांसी लगा ली है.
थाना प्रभारी ने बताया कि तानिया गोफर्स लैब में आईटी कंपनी में कार्यरत थी. यह कंपनी वेबसाइट बनाने का काम करती है। मृतका के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. इस संबंध में परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि तानिया सात बजे तक अपने ऑफिस से चली गई थी. जिसके बाद रात में दोबारा आफिस आई और सुबह चार बजे के आसपास उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शाम को वह घर नहीं गई थी. बताया गया कि किसी दोस्त की पार्टी थी, जिसमें वो गई थी. फिलहाल उसका फोन अनलॉक करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसमें फोटो ग्राफ के जरिए कुछ जानकारी जुटाई जा सकती है.