खौफनाक VIDEO: कुरुक्षेत्र में 11 हजार वोल्ट के करंट से मजदूर की मौत, छत पर काम करने समय हुआ हादसा

कुरुक्षेत्र, हरियाणा: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 11 हजार वोल्ट के हाई-टेंशन करंट की चपेट में आने से एक प्रवासी मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान पंकज (52) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के चंपारण जिले का निवासी था और पिछले 25 वर्षों से लाडवा में रहकर टाइल और पत्थर लगाने का काम कर रहा था. घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

कैसे हुई घटना? 

घटना लाडवा के हिनौरी रोड पर स्थित बृजलाल वर्मा उर्फ बिरजू की दुकान में हुई. पंकज और उसके साथी सुभाष (मूल रूप से बिहार के रहने वाले) ने दुकान में टाइल और पत्थर लगाने का ठेका लिया था. दोनों ने 29 जनवरी को काम पूरा कर लिया था और 30 जनवरी को अपने मेहनताना लेने पहुंचे. इसी दौरान दुकानदार ने उन्हें दुकान की छत की बाउंड्री पर पुरानी टाइलें हटाकर नई टाइल लगाने का काम दे दिया.

काम करते समय पंकज अचानक बाउंड्री के पास से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाई-टेंशन तारों की चपेट में आ गया. उसकी गर्दन तारों के बीच फंस गई और करंट लगने से वह मौके पर ही ढेर हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंकज के शव को कब्जे में लेकर एलएनजेपी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

पुलिस ने दुकानदार बृजलाल वर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी महिंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. साथ ही, शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

परिवार पर गम का साया 

पंकज अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था. उसके परिवार में पत्नी, 18 वर्षीय बेटा और 20 वर्षीय बेटी हैं. उसकी अचानक हुई मौत ने परिवार को आर्थिक और मानसिक संकट में डाल दिया है. स्थानीय लोगों ने पंकज के परिवार की मदद के लिए प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की मांग की है.

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना 

घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पंकज अचानक करंट की चपेट में आया और उसकी मौत हो गई. यह फुटेज पुलिस जांच में अहम सबूत साबित हो सकता है.