गोवा में MiG-29K लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, बाल-बाल बचे पायलट
गोवा में MiG-29K लड़ाकू विमान के क्रैश होने की खबर सामने आई है. नौसेना के सूत्रों के अनुसार शनिवार यानि आज विमान के उड़ान भरने के कुछ देर पश्चात् MiG-29K दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पायलटों ने MiG-29K के प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरा था. हालांकि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित इजेक्ट करके अपनी जान बचाने में सफल रहे. यह विमान MiG-K फाइटर जेट संस्करण का ट्रेनर विमान था.
गोवा में MiG-29K लड़ाकू विमान के क्रैश होने की खबर सामने आई है. नौसेना के सूत्रों के अनुसार शनिवार यानि आज विमान के उड़ान भरने के कुछ देर पश्चात् MiG-29K दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पायलटों ने MiG-29K के प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरा था. हालांकि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित इजेक्ट करके अपनी जान बचाने में सफल रहे. यह विमान MiG-K फाइटर जेट संस्करण का ट्रेनर विमान था.
भारतीय नौसेना के सूत्रों के अनुसार जो विमान क्रैश हुआ है, वह फाइटर जेट का ट्रेनर वर्जन है. नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि MiG-29K के इंजन में आग लगने से यह घटना घटित हुई. वहीं इसमें सवार दोनों पायलट कैप्टन एम शोकखंड (M Sheokhand) और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव (Deepak Yadav) को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है. यह भी पढ़ें- भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई Su-30 असम में दुर्घटनाग्रस्त,दोनों पायलट सुरक्षित
यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले पिछले महीनें में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में वायुसेना का एक MiG-21 प्रशिक्षण विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में भी पायलट अपनी जान बचाने में किसी तरह कामयाब हुए थे. यह विमान भी नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था जो ग्वालियर एयरबेस के नजदीक हादसे का शिकार हो गया था. भारतीय वायु सेना ने इस हादसे की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश जारी करते हुए कर्नल रैंक के एक अधिकारी को छानबीन की जिम्मेदारी सौंपी थी.