हवा में महज 200 फीट की दूरी पर थे इंडिगो एयरलाइंस के 2 प्लेन, बड़ा हादसा टला

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की दो फ्लाइट 6E 779 (कोयंबटूर-हैदराबाद) और 6E 6505 (बेंगलुरू-कोच्चि) हवा में महज 200 फीट की दूरी पर थी. मामले की जांच चल रही है.

हवा में महज 200 फीट की दूरी पर थे इंडिगो एयरलाइंस के 2 प्लेन, बड़ा हादसा टला
इंडिगो विमान (Photo Credit-Facebook)

नई दिल्ली: इंडिगो एयरलाइंस के 2 विमान हवा में टकराने से बाल-बाल बच गए. घटना मंगलवार 10 जुलाई की है. दरअसल बेंगलुरु हवाई क्षेत्र में उस वक्त एक बड़ी दुर्घटना टल गई जब इंडिगो एयरलाइंस के दो विमान एक-दूसरे के काफी करीब आ गए. इंडिया टुडे की खबर के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की दो फ्लाइट 6E 779 (कोयंबटूर-हैदराबाद) और 6E 6505 (बेंगलुरू-कोच्चि) हवा में महज 200 फीट की दूरी पर थी. मामले की जांच चल रही है.

इंडिगो ने अपने बयान  में कहा है कि टीसीएएस-रेज़ोल्यूशन एडवाइजरी सिस्टम से हमारे दोनों विमानों के पायलट को इस बारे में सूचना मिली. बताया जा रहा है कि यह दोनों विमान खतरनाक तौर पर एक दूसरे के बेहद नजदीक आ गए थे.

बता दें कि टीसीएएस सिस्टम दो विमानों के करीब आने पर वार्निंग भेजता है. अगर पायलट कार्रवाई नहीं करते तो यह खुद प्लेन का सुरक्षित स्थान की ओर मोड़ देता है.

इससे पहले  दो मई को भी ढाका एयर स्पेस में एयर डेक्कन और  इंडिगो एयर लाइंस के विमानों के बीच हवा में टक्कर होते-होते बची थी. सूत्रों के अनुसार दोनों विमानों के पायलट को एक स्वचालित चेतावनी प्रणाली से इस बारे में सूचना मिली.


संबंधित खबरें

Honeymoon Murder Case: न किसी से बात, न परिवार से मुलाकात; जेल में बंद सोनम रघुवंशी कैसे बिता रही है अपना समय

Kal Ka Mausam, 23 July 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, गुजरात तक बारिश; जानें कल आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहनों के अकाउंट में अब तक नहीं आई जुलाई महीने की रकम, महिलाओं के खातों में इस दिन आ सकता है पैसा

School Closed Tomorrow: नोएडा, गाजियाबाद, उत्तराखंड, तमिलनाडु, तेलंगाना में कल स्कूल बंद

\