Micron Semiconductor Facility in Gujarat: साणंद में लगेगा देश का पहला सेमीकंडक्टर चिप प्लांट, माइक्रोन कंपनी के साथ हुआ समझौता
माइक्रोन टेक्नोलॉजी अगले साल से भारत में चिप बनाना शुरू कर देगी. यह डील इतनी बड़ी है कि केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री के हालिया अमेरिकी दौरे में हुए सेमीकंडक्टर डील को भारत के विकास के लिए 'मील का पत्थर' बताया था.
Micron to set up semiconductor facility in Gujarat: अमेरिकी कंप्यूटर स्टोरेज चिप निर्माता माइक्रोन टेक्नोलॉजी और गुजरात सरकार के बीच बुधवार को अहमदाबाद जिले के साणंद में सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण सुविधा के लिए समझौता हुआ. गांधीनगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा 'भारत का पहला सेमीकंडक्टर चिप मैन्युफैक्चरिंग प्लांट गुजरात के साणंद में माइक्रोन कंपनी का लगेगा. आज गुजरात के मुख्यमंत्री ने लैंड एलोकेशन लेटर माइक्रोन कंपनी को सौंपा है.
माइक्रोन टेक्नोलॉजी अगले साल से भारत में चिप बनाना शुरू कर देगी. यह डील इतनी बड़ी है कि केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री के हालिया अमेरिकी दौरे में हुए सेमीकंडक्टर डील को भारत के विकास के लिए 'मील का पत्थर' बताया था. इस डील से 80 हजार नौकरियां पैदा होंगी. इससे पहले, चीन ने माइक्रोन टेक्नोलॉजी पर उनके यहां प्रतिबंध लगा दिया था. वह पहले से वहां चिप निर्माण का काम कर रही थी. अब भारत में अगले साल से चिप बनने लगेगा