Lockdown Extended: देश में 2 सप्ताह के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, MHA ने जारी किये नए गाइडलाइन

कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. लेकिन देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है. जिसके बाद एक बार फिर से केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक एक बार फिर देश में लॉकडाउन को 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर देशवासियों में भय पैदा न हो इसको लेकर पुलिस, डॉक्टर, नर्स समेत मेडिकल स्टाफ की टीम दिनरात कड़ी मेहनत कर रही है.

पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. लेकिन देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है. जिसके बाद एक बार फिर से केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक एक बार फिर देश में लॉकडाउन को 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. MHA द्वारा जारी गाइडलाइन में लॉकडाउन के दौरान कहा गया है कि कुछ गतिविधियां पूरे भारत में सभी जोन में बंद रहेंगी जिसमें हवाई मार्ग, रेल, मेट्रो और सड़क मार्ग द्वारा अंतर्राज्यीय आवागमन सहित स्कूलों, कॉलेजों, और अन्य शैक्षिक और प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थानों का संचालन शामिल हैं. इस लॉकडाउन के दौरान ऑरेंज जोन में टैक्सी और कैब एग्रीगेटर्स को एक गाड़ी में केवल 1 ड्राइवर और 2 यात्री की अनुमति दी जाएगी.

गृह मंत्रालय ने कहा है कि कोविड 19 को लेकर देश में हालात की समीक्षा के बाद यह अहम फैसला किया गया है. बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) सहित शीर्ष मंत्रियों के साथ एक अहम बैठक भी की थी. जिसमें लॉकडाउन से संबंधित आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन की अवधि तीन मई से और आगे बढ़ाने के स्पष्ट संकेत पहले ही मिल गया था. कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर देशवासियों में भय पैदा न हो इसको लेकर पुलिस, डॉक्टर, नर्स समेत मेडिकल स्टाफ की टीम दिनरात कड़ी मेहनत कर रही है.

ANI का ट्वीट:- 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 24 मार्च को पहली बार 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। 14 अप्रैल को प्रथम चरण का लॉकडाउन खत्म होने पर फिर से उसे बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया गया था। मगर कोविड 19 का खतरा नहीं टलने के कारण केंद्र सरकार ने अब तीसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा की है। हालांकि तीसरे चरण में रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में जिलों को बांटा जाएगा.  इसके साथ सरकार ने अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को निकालने की तैयारी करनी शुरू कर दी है. जिसके लिए पहले ही ट्रेन और बस सेवा शुरू करने का निर्देश भी दिया गया है.

Share Now

\