मुंबई से खतरा टला, अगले 2 दिन देश के इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, तूफान की भी संभावना
मुंबई से खतरा टला, अगले 2 दिन देश के इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली-एनसीआर (NCR) में बुधवार सुबह हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दिलाई. दूसरी ओर अब मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है. हालांकि, मुंबई के लिए जो अलर्ट दिया गया था वह अभी टल गया है. मुंबई में सामान्य बारिश की ही संभावना है. अगले 5 दिन का बुलेटिन जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून की रफ्तार सामान्य है. लेकिन, दो-तीन दिन अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.

इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में जमकर बारिश हो सकती है. वहीं हरियाणा और उत्तराखंड में अगले 3-4 दिन जोरदार बारिश की चपेट में रहने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि प्री-मॉनसून के कारण हरियाणा में अगले 4 दिन (28 जून से 1 जुलाई तक) भारी बारिश की संभावना है. राज्य में बुधवार रात से बारिश शुरू हो सकती है और इसके अगले 48 से 72 घंटों के बीच और तेज हो जाने की चेतावनी जारी की गई है.

हरियाणा की तरह उत्तराखंड में भी अगले कुछ दिन मूसलाधार बारिश हो सकती है. वहां पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. 27 और 28 जून को यलो अलर्ट जबकि 29, 30 जून और 1 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड में अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

बताना चाहते है कि मॉनसून की रफ्तार शुरुआती समय से लिहाज से धीमी है, लेकिन स्थिति सामान्य हैं. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मॉनसून 1 जुलाई तक पूरी तरह सक्रिय होगा. हालांकि, इस बीच बारिश कम होने की संभावना है.