Meghalaya Election Result 2023: चुनाव आयोग के अनुसार गारो नेशनल काउंसिल के निकमन च मारक चोकपोट विधानसभा सीट से आगे
Representative Image (Photo: PTI)

मेघालय में वोटों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार गारो नेशनल काउंसिल के निकमन च मारक चोकपोट विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों के अनुसार मेघालय चुनाव में टीएमसी 2 सीटों पर आगे चल रही है. शुरूआती रूझानों में यहां एनपीपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है.