मेघालय (Meghalaya) के ईस्ट जयंतिया हिल्स (East Jaintia Hills) जिले में एक अवैध रैटहोल खदान में अचानक पानी भर जाने से खनिकों के अंदर फंस जाने की घटना के 42 दिन बाद भारतीय नौसेना ने गुरुवार को पहला शव बरामद किया है. मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पिछले साल 13 दिसंबर से ही इस रैटहोल खदान में 13 मजदूर फंसे हुए हैं. बाकी के मजदूरों के लिए तलाशी अभियान (Search Operation) अभी जारी है.
Meghalaya: One body recovered from the mine at Ksan near Lyteiñ River in East Jaintia Hills where 13 miners were trapped since December 13. Body sent for postmortem pic.twitter.com/mVncA2lZUi
— ANI (@ANI) January 24, 2019
नौसेना को ये शव पिछले सप्ताह ही दिखा था. तभी इस शव का क्षय हो रहा था.नौसेना ने इसे अपने अनमैन्ड रिमोटली ऑपरेटेडे व्हीकल की मदद से ढूंढा था लेकिन बुधवार को यह शव ऊपर लाने की कोशिश की जा रही थी, उसी दौरान शव फिसलकर मशीन की पकड़ से छूट गया. लेकिन गुरुवार को नौसेना को फिर यह शव बाढ़ के पानी में 100 फीट नीचे मिल गया. इस शव को मशीन की मदद से ऊपर लाया गया, जहां से इसे क्रेन से बाहर खींच लिया गया.