मेरठ: पीएम मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, IT एक्ट के तहत भेजा गया जेल
पीएम मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में मेरठ पुलिस ने फैयाज अहमद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को आईटी एक्ट के तहत जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि उसका पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.
मेरठ: सोशल मीडिया (Social Media) पर बगैर कुछ सोचे-समझे राजनीति की दिग्गज हस्तियों के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट (Objectionable Posts) करना आपको सलाखों के पीछे भेज सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में रहने वाले एक युवक के साथ. खबर है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एसपी मेरठ (ग्रामीण), अविनाश पांडे (Avinash Pandey, SP Meerut -Rural) का कहना है कि पीएम मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में फैयाज अहमद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को आईटी एक्ट (IT Act) के तहत जेल भेज दिया है. इस मामले में तफ्तीश कर रही पुलिस का कहना है कि इस आरोपी पर सिर्फ पीएम मोदी पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने का ही आरोप नहीं है, बल्कि उसका पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.
पीएम मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार-
हालांकि यह ऐसा पहला मामला नहीं है जब किसी ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया हो. इससे पहले भी आगरा में कांग्रेस के एक ग्रूप द्वारा कथित तौर पर फेसबुक पर पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने और तस्वीर से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था. इस मामले में दो लोगों को नामजद किया गया था. यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को 'भीख का कटोरा' लिए दिखाने वाली फोटो सोशल मीडिया पर की पोस्ट, नेता हुआ गिरफ्तार
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट और टिप्पणी के कई मामले सामने आ चुके हैं. इन मामलों में बीजेपी समर्थकों ने अलग-अलग थानों में शिकायत भी दर्ज कराई थी.