Measles Outbreak in Mumbai: पिछले 24 घंटों में शहर में सात नए केस, एक बच्ची की संदिग्ध मौत
Measles | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में खसरा का प्रकोप जारी है. शहर में सात और बच्चे खसरा से संक्रमित मिले है. इसके साथ ही कुल खसरा मरीजों की संख्या बढ़कर 447 हो गई है. इस बीच खसरा से पीड़ित एक और मासूम ने दम तोड़ दिया है. एक निकाय अधिकारी ने कहा कि मुंबई के कुर्ला इलाके में चार साल की लड़की की शुक्रवार को संदिग्ध खसरे से मौत हो गई. मृतक बच्ची को खसरे का टीका नहीं लगा था.

शहर में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के सात नए मामले सामने आए. बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकारी ने कहा कि महानगर में खसरे के मामलों की संख्या बढ़कर 447 हो गई, जबकि संदिग्ध मौतों की संख्या बढ़कर चार हो गई. उन्होंने कहा कि खसरे के कारण होने वाली मौतों की संख्या आठ पर अपरिवर्तित रही.

बीएमसी के बुलेटिन के मुताबिक, "4 साल के बच्ची को 6 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई. मौत का कारण गंभीर तीव्र कुपोषण के मामले में खसरा के साथ तीव्र गैस्ट्रोएंटेराइटिस के साथ दुर्दम्य चयापचय एसिडोसिस था."

BMC ने बताया कि 9 महीने से पांच साल के आयु वर्ग के 2,24,130 बच्चों में से कुल 26,721 बच्चों को खसरा-रूबेला की विशेष खुराक की अतिरिक्त खुराक दी गई.

बुलेटिन में कहा गया है कि 6 महीने से 9 महीने के खंड में 4,745 बच्चों में से कुल 953 बच्चों को एमआर वैक्सीन की 'जीरो डोज' दी गई थी. इसने कहा कि दिन के दौरान शहर के अस्पतालों में 38 बच्चों को भर्ती कराया गया, जिनमें से 29 को छुट्टी दे दी गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में 8 दिसंबर को खसरे के मामलों की संख्या 940 थी, जबकि मरने वालों की संख्या 17 थी.