MDH Owner Dharampal Gulati Passes Away: मसालों के बादशाह एमडीएच के मालिक (MDH Owner) धर्मपाल गुलाटी (Dharampal Gulati) के निधन की खबर आ रही है. मसाला किंग (Masal King) के नाम से मशहूर महाशय धर्मपाल गुलाटी ने 98 साल उम्र में गुरुवार की सुबह अंतिम सांस ली. रिपोर्ट्स के अनुसार, धर्मपाल गुलाटी ने दिल्ली के माता चंदन देवी अस्पताल (Mata Chandan Devi Hospital) में 3 दिसंबर की सुबह 5.38 बजे आखिरी सांस ली और इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह गए. बताया जा रहा है कि उन्हें पहले कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था और उन्होंने उसे मात भी दे दी, लेकिन गुरुवार सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनका निधन हो गया. ज्ञात हो कि व्यापार और उद्योग जगत में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए पिछले साल ही उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने पद्मभूषण से सम्मानित किया था.
महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म 27 मार्च 1923 को पाकिस्तान (Pakistan) के सियालकोट में हुआ था, लेकिन साल 1947 में भारत-पाकिस्तान के विभाजन के बाद वे भारत आ गए. भारत आकर उन्होंने परिवार के भरण-पोषण के लिए तांगा चलाना शुरू किया. तांगा चलाकर वे दिल्ली के कनाट प्लेस से करोल बाग के बीच यात्रियों को लाने और ले जाने का काम किया करते थे. हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने अपना तांगा बेच दिया और साल 1953 में चांदनी चौक पर उन्होंने एक दुकान किराए पर ली और उसी दुकान से मसालों का व्यापार शुरू किया.
उनके किराए की दुकान से मसालों का कारोबार धीरे-धीरे फैलता गया और देखते ही देखते वो मसालों के बादशाह बन गए. आज भारत और दुबई में उनकी मसालों की करीब 18 फैक्ट्रियां हैं, जिनमें तैयार किए जाने वाले मसालों की सप्लाई दुनियाभर में की जाती है. सबसे खास बात तो यह है कि धर्मपाल गुलाटी अपने मसाला उत्पादों का विज्ञापन खुद ही किया करते थे.
धर्मपाल गुलाटी की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने महज पांचवी कक्षा तक ही पढ़ाई थी और किसी कारणवश वो आगे की पढ़ाई के लिए स्कूल नहीं गए. यहां सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि किताबी शिक्षा अधिक न होने के बावजूद उन्होंने मसालों का इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा किया कि कारोबार जगत के बड़े-बड़े दिग्गज भी उनकी इस काबिलियत के मुरीद हो गए.
गौरतलब है कि दो साल पहले 7 अक्टूबर 2018 के दिन एमडीएच मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी के निधन की झूठी खबर सामने आई थी, लेकिन इस खबर के फैलने के कुछ देर बाद ही इसे अफवाह करार दिया गया और बताया गया था कि वे बिल्कुल सही सलामत हैं.