MDH के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी के निधन की खबर निकली झूठी, सामने आया वीडियो
महाशय धर्मपाल गुलाटी (Photo Credits: Twitter)

एमडीएच मसालों के विज्ञापनों में नजर आनेवाले कंपनी के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी को लेकर आज सुबह से अफवाह फैली हुई है कि उनका निधन हो गया है. उन्हें लेकर कहा जा रहा था कि  99 वर्षीय महाशय धर्मपाल गुलाटी ने शनिवार को दिल्ली के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली.

इस अफवाह पर विराम लगाते हुए एक वरिष्ट पत्रकार ने ट्विटर पर लिखा, "सीमा कुमार गिल का फेसबुक पोस्ट बताता है कि #MDH मसाले के सरताज धर्मपाल जी सही सलामत हैं. इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी है जिसके बारे में ये पोस्ट कहता है कि ‘आज सुबह मंगाया गया’ है."

इस खबर को खारिज करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो भी देखने को मिला है जिसमें देखा गया कि महाशय धर्मपाल गुलाटी एक दम सही सलामत हैं.

आपको बता दें कि पार्टीशन के बाद वो दिल्ली आ गए थे और यहां पर तांगा चलाकर अपना गुजारा किया करते थे. इसके बाद वो मसाले के कारोबार में आ गए. आज वो एक सफल बिजनेसमन के रूप में जाने जाते हैं.

मसालों के बेताज बादशाह बनने से पहले उन्होंने अपने जीवन में कड़ा संघर्ष किया. जानकारी है कि उन्होंने 1959 में दिल्ली के कीर्ति नगर में मसाला पीसने की फैक्ट्री सेट की. इसके बाद से ही उनका मसाला लोगों को पसंद आने लगा और उनका कारोबार आगे बढ़ने लगा. उन्होंने दिन दुगनीऔर रात चौगुनी की रफ्तार से तरक्की की और देशभर में अपनी 15 फैक्टरी सेट की.