MCD Election Result 2022: दिल्ली के बॉस केजरीवाल; 15 साल बाद नगर निगम से बाहर हुई बीजेपी
Arvind Kejriwal (Photo: PTI)

MCD Election Result 2022: दिल्ली के नगर निगम चुनाव आम आदमी पार्टी ने जीत लिया है. 250 वार्डों वाली एमसीडी में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया गया है और इसी के साथ सीएम केजरीवाल ने 15 साल से एमसीडी पर काबिज बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने 134 में जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा ने 104 सीटों पर कब्जा कर लिया है. MCD Election Result 2022 Ward-Wise Winners List: पहाड़गंज से बीजेपी प्रत्याशी मनीष चड्ढा जीते, यहां देखें विनर लिस्ट.

MCD में जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं दिल्ली के लोगों के बहुत बधाई देना चाहता हूं. इतनी बड़ी और शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव के लिए मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं." सीएम केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली के लोगों ने मुझे दिल्ली की सफाई, भ्रष्टाचार को दूर करने, पार्क को ठीक करने के साथ कई सारी जिम्मेदारियां दी हैं. मैं दिन रात मेहनत करके कोशिश करूंगा की आपके इस भरोसे को कायम रखूं.

नगर निगम के 250 वार्डो के लिए 42 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई. कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतगणना के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी मनीष सिसोदिया और आप के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ अपने आवास पर बैठक की. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे. MCD Elections 2022 Results Analysis: रुझानों में AAP आगे, इन 3 वजहों से केजरीवाल मार रहे हैं बाजी, कांग्रेस खस्ता हाल.

AAP कार्यालय में जश्न

चुनाव मतगणना के रुझानों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) कार्यालय में बुधवार सुबह जश्न का माहौल देखा गया. लाउडस्पीकर से देशभक्ति गीत बज रहे हैं और समूचा परिसर रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजा हुआ था. आम आदमी पार्टी ने कहा, बीजेपी ने दिल्ली को कचरे से ढक दिया है, इसे साफ किया जाएगा और एमसीडी में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनेगी. दिल्ली के लोगों ने आप को एमसीडी में लाने का फैसला किया है ताकि दिल्ली स्वच्छ और सुंदर बने.

Video

एमसीडी को मिला पहला ट्रांसजेंडर पार्षद

सुल्तानपुरी-ए वार्ड से आप पार्टी के उम्मीदवार बॉबी किन्नर ने जीत हासिल की है और इस तरह एमसीडी को अपना पहला ट्रांसजेंडर पार्षद मिल गया. बॉबी (38) को सुल्तानपुरी ए (वार्ड 43) सीट से टिकट दिया गया था. वह अन्ना आंदोलन और बाद में पार्टी के गठन के बाद से आप से जुड़े हुए हैं.

अब दिल्ली की सफाई होगी: भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, MCD में हम शानदार जीत दर्ज़ करने वाले हैं. अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की 15 साल की सत्ता को दिल्ली से उखाड़ा था. अब 15 साल की MCD को भी उखाड़ दिया. लोग नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते शिक्षा, बिजली, सफाई को वोट देते हैं. अब दिल्ली की सफाई होगी.