Maharashtra: महाराष्ट्र का मशहूर हिल स्टेशन माथेरान आज से अनिश्चितकाल के लिए बंद, पर्यटकों से ठगी पर स्थानीय लोग नाराज; सरकार से कार्रवाई की मांग
महाराष्ट्र के मशहूर हिल स्टेशन मथेरान में अब पर्यटकों का आना-जाना बंद हो जाएगा. स्थानीय लोगों ने 18 मार्च 2025 से मथेरान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का ऐलान कर दिया है.
Maharashtra: महाराष्ट्र के मशहूर हिल स्टेशन माथेरान में अब पर्यटकों का आना-जाना बंद हो जाएगा. स्थानीय लोगों ने 18 मार्च 2025 से मथेरान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का ऐलान कर दिया है. यह फैसला लगातार बढ़ रही धोखाधड़ी और पर्यटकों से ठगी के मामलों को देखते हुए लिया गया है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि दास्तुरी एंट्री प्वाइंट पर कुछ घोड़ा संचालक पर्यटकों को गुमराह कर उनसे अधिक पैसे वसूलते हैं. इन धोखाधड़ी के मामलों को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
इसी के विरोध में ‘माथेरान बचाओ संघर्ष समिति’ ने हिल स्टेशन को पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है.
माथेरान 18 मार्च से अनिश्चितकाल के लिए बंद
पर्यटन पर पड़ेगा असर
माथेरान की खूबसूरत वादियां हर साल हजारों पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. यहां के स्थानीय लोग, जिनमें घोड़ा चालक, कुली और रिक्शा खींचने वाले शामिल हैं, जो अपनी रोजी-रोटी के लिए पूरी तरह पर्यटन पर निर्भर हैं. लेकिन कुछ घोड़ा चालकों द्वारा पर्यटकों से ठगी की घटनाओं ने यहां के लोगों को आक्रोशित कर दिया है. दरअसल, हाल ही में एक पर्यटक ने सोशल मीडिया पर अपना बुरा अनुभव साझा किया, जिससे माथेरान की छवि और खराब हो गई.
इस मामले पर स्थानीय लोगों ने 27 फरवरी को प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था. इसमें राजस्व विभाग, नगर परिषद, वन विभाग और पुलिस को इस समस्या का समाधान निकालने के लिए कहा गया था.
सरकार की अनदेखी से नाराजगी
माथेरान बचाओ संघर्ष समिति का कहना है कि प्रशासन को 19 दिन का समय दिया गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. आज हुई बैठक में भी जब कोई समाधान नहीं निकला, तो समिति ने मथेरान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा कर दी.
अब 18 मार्च से जब तक प्रशासन इन धोखाधड़ी के मामलों पर सख्त कार्रवाई नहीं करता, तब तक मथेरान पूरी तरह बंद रहेगा. इससे पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लग सकता है और स्थानीय व्यवसाय प्रभावित हो सकते हैं.