Vaishno Devi Stampede: वैष्णो देवी भवन में भगदड़ से 12 श्रद्धालुओं की मौत, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
वैष्णो देवी भवन में भगदड़ (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर: नए साल के पहले दिन जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बड़ा हादसा हो गया. यहां प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) भवन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ (Stampede) में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के स्वस्थ होने की कामना की. सरोजिनी नगर बाजार में स्थिति भयावह, लोगों की भीड से हो सकती है भगदड़ : अदालत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा “यह जानकर बहुत दुख हुआ कि माता वैष्णो देवी भवन में एक दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ ने भक्तों की जान ले ली। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

पीएम मोदी ने कहा “माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा,केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति का जायज़ा लिया.”

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है. मैंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी से बात की है. प्रशासन घायलों को उपचार पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यरत है. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.

वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह मैं माता वैष्णो देवी तीर्थ पर त्रासदी से उत्पन्न स्थिति का जायज़ा लेने के लिए कटरा रवाना हो चुके है.

पीएम मोदी ने कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि को मंजूरी दी. इसके तहत मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 -50 हज़ार रुपए की मंजूरी दी. जबकि जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि माता वैष्णो देवी हादसे के पीड़ितों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोग की मौत और 13 लोग घायल हुए हैं. घटना लगभग सुबह 2:45 बजे हुई और प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार एक तर्क छिड़ा जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और फिर भगदड़ मच गई. ताजा जानकारी के अनुसार, भगदड़ की घटना के बाद कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हो गया है.