श्रीनगर: नए साल के पहले दिन जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बड़ा हादसा हो गया. यहां प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) भवन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ (Stampede) में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के स्वस्थ होने की कामना की. सरोजिनी नगर बाजार में स्थिति भयावह, लोगों की भीड से हो सकती है भगदड़ : अदालत
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा “यह जानकर बहुत दुख हुआ कि माता वैष्णो देवी भवन में एक दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ ने भक्तों की जान ले ली। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
Very distressed to know that an unfortunate stampede claimed lives of devotees at Mata Vaishno Devi Bhavan. My heartfelt condolences to the bereaved families. I wish speedy recovery to those injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 1, 2022
पीएम मोदी ने कहा “माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा,केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति का जायज़ा लिया.”
Extremely saddened by the loss of lives due to a stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to JK LG Shri @manojsinha_ Ji, Ministers Shri @DrJitendraSingh Ji, @nityanandraibjp Ji and took stock of the situation.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2022
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है. मैंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी से बात की है. प्रशासन घायलों को उपचार पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यरत है. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.
माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है। इस संबंध में मैंने J&K के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी से बात की है। प्रशासन घायलों को उपचार पहुँचाने के लिए निरंतर कार्यरत है। इस हादसे में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) January 1, 2022
वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह मैं माता वैष्णो देवी तीर्थ पर त्रासदी से उत्पन्न स्थिति का जायज़ा लेने के लिए कटरा रवाना हो चुके है.
पीएम मोदी ने कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि को मंजूरी दी. इसके तहत मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 -50 हज़ार रुपए की मंजूरी दी. जबकि जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि माता वैष्णो देवी हादसे के पीड़ितों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
J&K | Registration at Mata Vaishno Devi Bhawan in Katra resumes after stampede incident pic.twitter.com/B3OE9Oeuuo
— ANI (@ANI) January 1, 2022
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोग की मौत और 13 लोग घायल हुए हैं. घटना लगभग सुबह 2:45 बजे हुई और प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार एक तर्क छिड़ा जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और फिर भगदड़ मच गई. ताजा जानकारी के अनुसार, भगदड़ की घटना के बाद कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हो गया है.