Rameshwaram Cafe Blast: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, NIA ने कोलकाता से दो आतंकियों को किया अरेस्ट
Photo-ANI

Rameshwaram Cafe Blast: कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में फरार दो आतंकियों को आज केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान मुसाविर हुसैन शाज़िब और अब्दुल मदीन ताहा के रूप में हुई है. यह पहचान बदलकर प.बंगाल में छिपे हुए थे. इन आतंकियों पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा गया था.

एनआईए के मुताबिक, मुसाविर हुसैन शाज़िब वही आरोपी है, जिसने कैफे में IED रखा था और अब्दुल मदीन ताहा ने बम विस्फोट को अंजाम दिया था. ताहा ही रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस का मास्टरमाइंड है.

ये भी पढ़ें: Rameshwaram Cafe Blast: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में NIA के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, मुख्य संदिग्ध बेंगलुरु के बेल्लारी से गिरफ्तार

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

बता दें, इन्हें पकड़ने के लिए एनआईए ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक व केरल की राज्य पुलिस एजेंसियों के साथ कॉर्डिनेट किया था. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में दो अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है. इनके नाम माज़ मुनीर अहमद (26 ) और मुजम्मिल शरीफ (30)  है, जो इस वक्त जेल में हैं.