UP के सहारनपूर में नूपुर शर्मा के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने 36 लोगों को हिरासत में लिया

पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपूर जिले में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए.

नूपुर शर्मा (Photo Credits ANI)

सहारनपुर: पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपूर जिले में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. सहारनपुर में नवाबगंज और देवबंद मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय का बड़ा वर्ग सड़कों पर उतर आया और भाजपा के पूर्व नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि नूपुर शर्मा के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) का इस्तेमाल किया जाए और उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने भाजपा, आरएसएस, नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते पोस्टर चिपकाए गए:  जिनके घरों पर यह पोस्टर चिपकाए गए उन लोगों ने इसका विरोध भी किया. यह भी पढ़े: नूपुर शर्मा BJP की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित, पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप

पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आकाश तोमर ने कहा कि यह पोस्टर किसने लगाए हैं और क्यों लगाए हैं। इस बारे में पुलिस जांच कर रही है. एसएसपी तोमर ने बताया कि उपद्रव की कोशिश करने वालों पर प्राथमिक दर्ज कराई जाएगी। पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दे नूपुर शर्मा ने एक निजी चैनल के लाइव टीवी शो के दौरान नफरत भरे बयान दिए थे, जिससे मुस्लिम देशों में आक्रोश फैल गया था.

Share Now

संबंधित खबरें

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

'Jeeja Saali' Suicide in Hardoi: हरदोई में 'जीजा-साली' ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, प्रेम संबंधों का था मामला, लखनऊ-दिल्ली रेल मार्ग पर हुई घटना

\