Mumbai: कोरोना का खतरा, BMC ने शादी के रजिस्ट्रेशन पर लगाई रोक

बीएमसी द्वारा एक प्रेस नोट में कहा गया, "मुंबई में वर्तमान COVID-19 स्थिति के कारण विवाह पंजीकरण सेवा अस्थायी रूप से बंद हो गई है. BMC ने ट्वीट कर कहा है कि नियुक्ति की तारीख और टाइम की सुविधाओं के साथ इस सर्विस को बहुत जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.

शादी/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: शहर भर में बढ़ते COVID-19 मामले के मद्देनजर, बृहन्मुंबई नगर निगम ने विवाह पंजीकरण सेवा (Marriage Registration Service) को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. बीएमसी द्वारा एक प्रेस नोट में कहा गया, "मुंबई में वर्तमान COVID-19 स्थिति के कारण विवाह पंजीकरण सेवा अस्थायी रूप से बंद हो गई है. BMC ने ट्वीट कर कहा है कि नियुक्ति की तारीख और टाइम की सुविधाओं के साथ इस सर्विस को बहुत जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. COVID-19: कोरोना की चपेट में मुंबई के पुलिस वाले, बीते 24 घंटे में 63 संक्रमित, 1 की मौत.

BMC ने कहा है कि वीडियो KYC के विकल्प की भी तलाश की जा रही है. महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में 57,534 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. जिसमें से 7,895 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 11 लोगों की मौत हो गई है. जबकि इसी अवधि में 21,025 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. शहर में एक्टिव मामलों की संख्या 60,371 है.

मुंबई में कुल 38,127 बेड हैं। मौजूदा बेड ऑक्यूपेंसी रेट 15.0 फीसदी है. वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 41,327 नए मामले सामने आए और 29 मौतें हुईं.

Share Now

\