
IPO Update : आईपीओ में निवेश का मौका तलाश रहे निवेशकों के लिए खुशखबरी है. शेयर मार्केट में अगले हफ्ते 9 नए आईपीओ (IPO) की एंट्री हो रही है. भारतीय प्राथमिक बाजार निवेशक, जिन्होंने पिछले एक महीने में कोई बड़ा आईपीओ नहीं देखा, वह अगले हफ्ते छोटे और मंझोले उद्यमों (SME) के 4 आईपीओ में व्यस्त रह सकते हैं. 24 से 28 मार्च 2025 तक SME सेक्टर से चार नई आईपीओ पेशकशें आने की उम्मीद है. इस बीच मेनबोर्ड पर कोई नया आईपीओ लॉन्च नहीं होगा.
इन आईपीओ के अलावा अगले सप्ताह 24 से 28 मार्च 2025 तक पांच कंपनियां घरेलू SME प्लेटफॉर्म पर आईपीओ लॉन्च करेंगी. वहीं, मेनबोर्ड पर एक और हफ्ते तक कोई नया आईपीओ नहीं आएगा. हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि, क्वालिटी पावर 24 फरवरी 2025 को लिस्ट होने वाली आखिरी मेनबोर्ड कंपनी थी.
अगले सप्ताह आने वाले आईपीओ
डेस्को इंफ्राटेक आईपीओ (Desco Infratech IPO)
Desco Infratech का आईपीओ 24 मार्च 2025 से खुलने वाला है, और 26 मार्च 2025 को बंद होगा. इस आईपीओ का कुल लॉट साइज़ 30.75 करोड़ रुपये है, जिसमें 2.05 मिलियन नए शेयर शामिल है. इसका प्राइस बैंड 147 रुपय से लेकर 150 रुपय प्रति शेयर तय किया गया है, और इसके एक लॉट में 1000 शेयर होंगे. इसका मतलब है कि रिटेल निवेशक को न्यूनतम 1000 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा, जिसकी कम से कम राशि 1,50,000 रुपय होगी.
लिस्टिंग: 1 अप्रैल 2025 को BSE SME पर होगी.
एटीसी एनर्जीज सिस्टम लिमिटेड आईपीओ (ATC Energies System IPO)
ATC Energies System का आईपीओ भी 7 मार्च 2025 से खुलने वाला है. इस आईपीओ का कुल लॉट साइज़ 63.76 करोड़ रुपय है, जिसमें 4.32 मिलियन नए शेयर और 1.08 मिलियन) शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा. इसका प्राइस बैंड 112 रुपय से लेकर 118 रुपय प्रति शेयर तय किया गया है, और एक लॉट में कुल 1200 शेयर होंगे. रिटेल निवेशक को न्यूनतम 1200 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा, जिसकी कम से कम राशि 1,41,600 रुपय होगी.
लिस्टिंग: 2 अप्रैल 2025 को NSE SME पर होगी.
आइडेंटिक्सवेब आईपीओ (Identixweb IPO)
Identixweb का आईपीओ 24 मार्च 2025 से खुलने वाला है, और यह 26 मार्च 2025 को बंद होगा. इस आईपीओ का लॉट साइज़ 16.63 करोड़ है, जिसमें 3.08 मिलियन नए शेयर होंगे. इसका प्राइस बैंड 51 रुपय से लेकर 54 रुपय प्रति शेयर रखा गया है, और इसके एक लॉट में 2000 शेयर होंगे. इस कंपनी में रिटेल निवेशक को न्यूनतम 2000 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा, जिसकी राशि कम से कम 1,08,000 रुपय होगी.
लिस्टिंग: 3 अप्रैल 2025 को BSE SME पर होगी.
अगले सप्ताह कि आईपीओ लिस्टिंग
अगले सप्ताह 5 कंपनियों के शेयर शेयर बाजार में लिस्ट होने वाले हैं, जिनमें एक्टिव इन्फ्रास्ट्रक्चर (Active Infrastructures), रैपिड फ्लीट (Rapid Fleet), ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स (Grand Continent Hotels), डिवाइन हीरा ज्वैलर्स (Divine Hira Jewellers), और पारादीप परिवहन (Paradeep Parivahan) शामिल हैं. इन कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते SME एक्सचेंज पर लिस्ट किए जाएंगे.
लिस्टिंग की तारीख
- डिवाइन हीरा ज्वैलर्स और पारादीप परिवहन के शेयर सोमवार 24 मार्च 2025 को एनएसई एसएमई (NSE SME) और बीएसई एसएमई (BSE SME) पर लिस्ट होंगे.
- ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स के शेयर NSE SME पर 27 मार्च 2025 को लिस्ट होने की संभावना है.
- एक्टिव इन्फ्रास्ट्रक्चर और रैपिड फ्लीट के शेयर 28 मार्च 2025 को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं.
इन कंपनियों के शेयरों के लिस्ट होने से निवेशकों को इन SMEs में निवेश करने का नया मौका मिलेगा. अगर निवेशक इन कंपनियों में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो लिस्टिंग की तारीखों पर ध्यान रखें और शेयर बाजार की अपडेट्स चेक करें.
यह भी पढ़े-Upcoming IPOs in March 2025: मार्च में आने वाले हैं ये धमाकेदार आईपीओ, देखें डिटेल्स
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.