Maratha Reservation Protest: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आन्दोलनकारियों का प्रदर्शन उग्र होते जा रहा है. मराठा आरक्षण की मांग को लेकर ही आन्दोलनकारियों ने मुंबई के भायखला में अपने सिर मुडवाकर सरकार के प्रति विरोध जताया है. वहीं मुंबई से बाहर अन्य जिलों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मराठा आरक्षण की मांग का विरोध सबसे ज्यादा बीड में देखा जा रहा है. सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने एनसीप दफ्तर को आग के हवाले करने के साथ ही दो नेताओं के आवास को आग के हवाले कर दिया. यह भी पढ़े: Maratha Reservation Row: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज, सांसद हेमंत पाटिल के बाद BJP विधायक लक्ष्मण पवार ने भी समर्थन में दिया इस्तीफा
हालांकि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मंगलवार को मराठा आरक्षण के मुद्दे पर सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति संदीप शिंदे समिति द्वारा प्रस्तुत प्रारंभिक रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया. न्यायमूर्ति शिंदे समिति ने सोमवार को निज़ाम काल के आधार पर कुनबी-मराठा जाति प्रमाण पत्र निर्धारित करने की प्रक्रिया पर अपनी रिपोर्ट दी थी, क्योंकि पिछले एक महीने में 1.72 करोड़ से अधिक दस्तावेजों की जांच में से 11,530 ऐसे प्रमाण पत्र मिले थे.
Video:
Maratha activists in Byculla, #Mumbai shaved off their heads to register protest against delay in granting #MarathaReservation pic.twitter.com/QtFwHK7poQ
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) October 31, 2023
शिंदे सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक:
महाराष्ट्र में आरक्षण की बढती मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शिंदे सरकार ने कल बुधवार को सर्व दलीय नेताओं की एक बैठक बुलाइअ है. कहा जा रहा है कि बैठक में सभी दल के नेताओं से राज्य में शांति बनाने के लिए अपील करेंगे. क्योंकि मराठा आन्दोलनकारियों के प्रदर्शन के चलते कुछ जिलों में काननू व्यवस्था बिगड़ने लगी है.