Maratha Reservation Bill Passed: महाराष्ट्र में मराठा समुदाय के लिए नौकरी और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण मिलने का रास्ता लगभग साफ हो गया. महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार मंगलवार दोपहर को इस बिल को मंजूरी देते हुए विधानसभा में पेश किया. विधानसभा से पारित होने के बाद ऊपरी सदन विधान परिषद में पेश किया. विधान परिषद से भी यह बिल सर्वसम्मति पास हो गया. दोनों सदन से बिल को मंजूरी मिलने के बाद राज्यपाल की मुहर लगने के बाद मराठा समुदाय की लंबे वक्त से चली आ रही मांग पूरी हो जाएगी. वहीं इस बिल को पास होने से पहले प्रदेश के सीएम एकनाथ शिंदे कहा कि हमने किसी के आरक्षण से छेड़छाड़ किए बिना मराठा समुदाय के लिए शैक्षिक और नौकरी आरक्षण प्रदान करने का फैसला लिया है.
हालांकि मराठा आन्दोलनकारी मनोज पाटिल ने सरकार के इस फैसले पर विरोध जताते हुए आरोप लगाया है कि चुनाव और वोट बैंक को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.
Tweet:
Maratha Reservation Bill for reservation in education and jobs unanimously passed by Maharashtra Legislative Council pic.twitter.com/WVIrR8btmh
— ANI (@ANI) February 20, 2024













QuickLY