तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने माओवादी नेता सीपी जलील (CP Jaleel )को एक मुठभेड़ (Encounter) में मारा गिराया है. सीपी जलील पर कई संगीन मामले दर्ज थे और लंबे समय से पुलिस उसके तलाश में जुटी थी. मुठभेड़ के दौरान दो जवानों और एक नक्सली के भी जख्मी होने की खबर है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस और माओवादी नेता के बीच गोलीबारी एक प्राइवेट रेस्टोरेंट में हुई. जिसमें सीपी जलील की गोली लगने से मौत हो गई. बुधवार रात को मुठभेड़ शुरू होने के बाद इलाके को सील कर दिया गया. गुरुवार को तड़के तक और अधिक पुलिस बल मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस के हाथ यह कामयाबी लगी.
Maoist leader CP Jaleel killed in an encounter with Kerala police in Vythiri last night. pic.twitter.com/N0WEG7ahr4
— ANI (@ANI) March 7, 2019
यह घटना बुधवार को रात 9.30 बजे हुई. पुलिस के मुताबिक कल रात 9 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बने एक रिसोर्ट में पांच हथियारबंद माओवादियों का समूह पहुंचा. माओवादियों ने रिसॉर्ट में मौजूद लोगों से पैसे मांगे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और जिसके बाद गोलाबारी शुरू हुई.
पुलिस ने वायनाड जिले में व्यथिरी के निकट जंगल के इलाके को घेर लिया है और सशस्त्र समूह के शेष सदस्यों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है. उपजिलाधिकारी एनएसकेउमेश की देखरेख में कार्यवाई जारी है.