
मुंबई: महाराष्ट्र में एनसीपी में हुई बगावत के बाद राजनीति में तूफान उठा हुआ है. इस सियासी घमासान के बाद अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच अब महाराष्ट्र कांग्रेस को लेकर भी एक दावा सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि कांग्रेस के कुछ नेता भी महाराष्ट्र की एनडीए सरकार में शामिल हो सकते हैं. बीजेपी और शिंदे खेमे के कुछ नेता राज्य में कांग्रेस में भी फूट का दावा कर रहे हैं. इन अटकलों के बीच अब एनसीपी के बाद कांग्रेस के सामने भी पार्टी को बचाने की चुनौती है. Maharashtra Politics: क्या एकनाथ शिंदे बने रहेंगे सीएम? बीजेपी ने कह दी ये बात.
शिवसेना (शिंदे खेमे) के विधायक संजय शिरसाट ने कहा, 'महाराष्ट्र कांग्रेस के कई विधायक पार्टी छोड़ना चाहते हैं. मैंने सुना है कि 16-17 विधायक कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं. वे जल्द ही निर्णय लेंगे और कांग्रेस भी विभाजित हो जाएगी.' महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने भी दावा किया कि कांग्रेस और अन्य दलों के नेता एनडीए में शामिल होने की इच्छा रखते हैं.
कांग्रेस में होने वाली है बड़ी टूट?
#WATCH | Many Maharashtra Congress MLAs want to leave the party. I've heard that 16-17 MLAs wish to leave Congress. They will take a decision soon, and Congress will also split: Sanjay Shirsat, MLA, Shiv Sena-Shinde pic.twitter.com/qpYyOQeD6a
— ANI (@ANI) July 6, 2023
हालांकि, महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने इन अटकलों को अफवाह करार दिया है. महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना सरकार को समर्थन देने की अटकलों पर अशोक चव्हाण ने कहा मुझे नहीं पता कि कौन हमारे बारे में अफवाहें फैला रहा है.
संजय शिरसाट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अपने पद से हटने की सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे सीएम बने रहेंगे. डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने भी साफ कहा है कि अगला चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.
एनसीपी में दो फाड़ के बाद कांग्रेस इस बात को सुनिश्चित कर रही है कि उसके विधायक एकजुट रहें और किसी भी तरह की सेंधमारी न हो पाए. गौरतलब है कि बीते रविवार (2 जुलाई) को एनसीपी नेता अजित पवार ने कई विधायकों को साथ लेकर बगावत कर दी थी. उन्होंने महाराष्ट्र की बीजेपी-शिवसेना सरकार को समर्थन दिया और शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली. वहीं एनसीपी के 8 अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी.