Mansukh Hiren Death Case: महाराष्ट्र एटीएस ने व्यवसायी को एनआईए को सौंपा
मनसुख हिरेन का मिला शव (Photo Credits: ANI)/File

मुंबई, 30 मार्च : महाराष्ट्र आतंक-रोधी दस्ते (ATS) ने मनसुख हिरन (Mansukh Hiren) की हत्या के मामले की जांच के संबंध में मंगलवार को एक व्यवसायी को एनआईए को सौंप दिया. एटीएस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. हिरन ठाणे का रहने वाला था और कथित तौर पर उस एसयूवी कार (SUV Car) का मालिक था जो उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर 25 फरवरी को पाई गई थी. इस कार में विस्फोटक सामग्री रखी थी.

हिरन का शव पांच मार्च को ठाणे के मुंब्रा क्रीक में पाया गया था. अधिकारी ने बताया कि राज्य एटीएस ने हिरन की हत्या की जांच के सिलसिले में निलंबित पुलिस कांस्टेबल विनायक शिंदे और क्रिकेट सटोरिये नरेश गौर को गुजरात से सिम कार्ड खरीदने के संबंध में गिरफ्तार किया था. यह भी पढ़ें : Bihar में होली बाद फिर चढ़ेगा सियासी पारा, इस रणनीति के साथ नीतीश सरकार से दो-दो हाथ करेंगे तेजस्वी यादव!

उन्होंने कहा कि एटीएस ने कोयले का व्यवसाय करने वाले एक व्यक्ति का बयान भी दर्ज किया था. अधिकारी ने कहा कि एटीएस ने व्यवसायी को मंगलवार को एनआईए के हवाले कर दिया. उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई केंद्रीय एजेंसी करेगी.