प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों नवरात्रि, दशहरा, दीवाली, समेत अन्य त्योहारों की बधाई दी. पीएम मोदी ने 150वीं गांधी जयंती, समेत कई बातों पर अपनी बात देश के सामने रखी. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ''आज की मन की बात में देश की महान शख्सियत की बात करूंगा. हम सभी हिंदुस्तान वासियों को उनके प्रति बहुत सम्मान है और लगाव है. वो उम्र में हम सभी से बहुत बड़ी हैं, हम उन्हें लता दीदी कहते हैं. लता दीदी 28 सितंबर को 90 वर्ष की हो रही हैं.'' पीएम ने कहा लता दीदी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे आपका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे, बस यही प्रार्थना और आपको प्रणाम करने के लिए मैंने अमेरिका जाने से पहले ही आपको फोन किया.
दीवाली के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ कुछ घर रोशनी से जगमगाते हैं, वहीं दूसरी तरफ, उसी के सामने कुछ लोगों के घरों में अंधेरा छाया होता है. कुछ घरों में मिठाइयां खराब हो रही होती हैं तो कुछ घरों में बच्चे मिठाई को तरसते हैं. त्योहारों का असली आनंद तभी है, जब यह अंधेरा छठे, उजियारा फैले. हम वहां की खुशियां बांटे जहां अभाव है और ये हमारा स्वभाव भी हो. कम से कम हमारे घरों में जो अधिकता में है, ऐसी चीजों को जरूरत मंदों को जरूर दें.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी बोले-पिछले पांच सालों में विश्व मंच पर भारत के प्रति सम्मान और उत्साह काफी बढ़ा है.
पीएम मोदी ने दी त्योहारों की बधाई-
PM @narendramodi conveys greetings for the festive season. #MannKiBaat pic.twitter.com/3n3p79S08s
— PMO India (@PMOIndia) September 29, 2019
पीएम ने बताया क्यों हानिकारक है ई-सिगरेट-
During #MannKiBaat today, PM @narendramodi talks about why e-cigarettes are harmful. pic.twitter.com/mUcj390zPg
— PMO India (@PMOIndia) September 29, 2019
पीएम मोदी ने कहा क्या इस बार, त्योहारों के इस सीजन में, पूरी जागरूकता और संकल्प के साथ इस चिराग तले अंधेरे को मिटा सकते हैं? कई गरीब परिवारों के चेहरे पर आई मुस्कान, त्यौहार पर आपकी खुशियाँ दो-गुना कर देगी, आपकी दिवाली और रोशन हो जायेगी. पीएम मोदी ने कहा दीपावली में सौभाग्य और समृद्धि के रूप में, लक्ष्मी का घर-घर आगमन होता है. हमारी संस्कृति में बेटियों को लक्ष्मी माना गया है, क्योंकि बेटी सौभाग्य और समृद्धि लाती है. क्या इस बार हम अपने समाज, गांव, शहरों में बेटियों के सम्मान के कार्यक्रम रख सकते हैं?
प्रधानमंत्री ने कहा आज जब हम गांधी 150 मना रहे हैं, तो इसके साथ ही 130 करोड़ देशवासियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त होने का संकल्प लिया है. मुझे विश्वास है, आप सब 2 अक्टूबर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के लिए होने वाले अभियान का हिस्सा बनने वाले ही होंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि तंबाकू का नशा स्वास्थ्य के लिये काफी हानिकारक है और इस व्यसन को छोड़ दें. उन्होंने कहा कि ई सिगरेट के बारे में गलत धारणा और भ्रांति फैलायी गई है, देश में ई सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में ई सिगरेट के बारे में कोई गलतफहमी नहीं पाले. पीएम मोदी ने कहा, देश के सारे विद्यार्थियों, टीचर और परिजनों से मेरा आग्रह है कि आप स्ट्रेस फ्री इग्जाम से जुड़ें पहलुओं को लेकर के अपने अनुभव मुझे बताइए, सुझाव बताइए. उस पर मैं सोचूंगा और उसमें से जो मुझे ठीक लगेगा उसको मैं मेरे अपने शब्दों में लिखने का प्रयास करूंगा.