नई दिल्ली, 25 दिसंबर : साल 2022 की कई सफलताओं में एक सफलता यह भी है कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया. यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को दिया है. अपने मासिक रेडियो प्रसारण 'मन की बात' में पीएम ने कहा कि, 2022 में 220 करोड़ टीकों के अविश्वसनीय आंकड़े को पार करने का भारत का रिकॉर्ड भी एक मील का पत्थर है.
प्रधान मंत्री ने 2022 की उपलब्धियों को सूचीबद्ध करते हुए कहा, "भारत ने 2022 में 400 अरब डॉलर के जादुई निर्यात आंकड़े को पार कर लिया. खेलों में, चाहे वह राष्ट्रमंडल खेल हों या हमारी महिला हॉकी टीम की जीत, हमारे युवाओं ने जबरदस्त क्षमता दिखाई है." इसके सबके साथ ही मोदी ने 'कालाजार' की चुनौती के बारे में भी बताया और कहा कि निरंतर प्रयासों से कालाजार नाम की बीमारी अब तेजी से खत्म हो रही है. यह भी पढ़ें : Meerut: घर में संदिग्ध अवस्था में मिला दो भाइयों का शव
उन्होंने कहा, अभी हाल तक कालाजार का कहर चार राज्यों के 50 से ज्यादा जिलों में फैल चुका था. लेकिन अब यह बीमारी बिहार और झारखंड के चार जिलों तक ही सीमित है. मुझे यकीन है, बिहार-झारखंड के लोगों की ताकत और जागरूकता 'कालाजार' को खत्म करने के सरकार के प्रयासों में मदद करेगी.