Mann Ki Baat on July 25, 2021 Live Streaming: प्रधानमंत्री मोदी कुछ ही देर में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने विचार करेंगे साझा, यहां सुने लाइव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के 79वें संस्करण में देशवासियों के साथ अपने विचार साझा करेंगे. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आकाशवाणी (AIR) और दूरदर्शन (Doordarshan) के पूरे नेटवर्क और आकाशवाणी समाचार (AIR News) और मोबाइल एप पर किया जाएगा.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के 79वें संस्करण में देशवासियों के साथ अपने विचार साझा करेंगे. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आकाशवाणी (AIR) और दूरदर्शन (Doordarshan) के पूरे नेटवर्क और आकाशवाणी समाचार (AIR News) और मोबाइल एप पर किया जाएगा. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी ने मीराबाई चानू को बधाई दी
पीएम मोदी अपने मासिक रेडियो प्रसारण ‘मन की बात’ में कोविड-19 (COVID-19) महामारी और टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) और बाढ़ को लेकर अपने विचार साझा कर सकते है. जून में आयोजित अपने पिछले 'मन की बात' संबोधन के दौरान, प्रधानमंत्री ने वैक्सीन हिचकिचाहट के मुद्दे के बारे में बात की और देश को गौरवान्वित करने के लिए टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी एथलीटों का प्रोत्साहन बढ़ाने का भी आग्रह किया.
यहां सुने सीधा प्रसारण-
केंद्र सरकार ने हाल ही में राज्यसभा में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘मन की बात’’ 2014 में शुरू होने के बाद से इस कार्यक्रम ने 30.80 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया तथा सबसे अधिक आय 2017-18 में 10.64 करोड़ रूपये हुई. राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी.
मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण विभिन्न आकाशवाणी और दूरदर्शन के चैनलों पर महीने के अंतिम रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे किया जाता है. ठाकुर ने कहा, ‘‘प्रसार भारती ने अपने आकाशवाणी और दूरदर्शन नेटवर्क और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी आज की तारीख तक ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 78 एपिसोड का प्रसारण किया है. यह कार्यक्रम विभिन्न ओं और उसके बाद बोलियों में भी प्रसारित किया जा रहा है.”