Mann Ki Baat on August 30: पीएम नरेंद्र मोदी 30 अगस्त सुबह 11 बजे करेंगे 'मन की बात', प्रधानमंत्री तक ऐसे भेजें अपने सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 18 अगस्त को ट्वीट कर कहा, आपको क्या लगता है कि इस महीने के मन की बात के दौरान क्या चर्चा की जानी चाहिए. 1800-11-7800 डायल करके अपना संदेश रिकॉर्ड करें.

मन की बात (Photo Credit: Twitter/ Narendra Modi Twitter Page)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 30 अगस्त रविवार को 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम के जरिए लोगों के साथ संवाद करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर ट्वीट करके इस कार्यक्रम में चर्चा के लिए लोगों से अपने विचार मांगे. पीएम मोदी इस महीने 'मन की बात' कार्यक्रम 30 अगस्त रविवार सुबह 11 बजे करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 18 अगस्त को ट्वीट कर कहा, आपको क्या लगता है कि इस महीने के मन की बात के दौरान क्या चर्चा की जानी चाहिए. 1800-11-7800 डायल करके अपना संदेश रिकॉर्ड करें. आप NaMo App या MyGov पर भी लिख सकते हैं. इस फोन लाइन की अंतिम तारीख 26 अगस्त रखी गई है. NaMo App या MyGov पर भी मैसेज को रिकॉर्ड करने का विकल्प रखा गया है. यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने की 8 बड़ी घोषणाएं.

पीएम मोदी का ट्वीट:

मन की बात एक मासिक रेडियो कार्यक्रम है जिसे हर महीने के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुबह 11 बजे संबोधित किया जाता है. यह प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम का 68 वां संस्करण होगा. लोग ऑल इंडिया रेडियो (AIR), दूरदर्शन चैनलों और NaMo मोबाइल एप्लिकेशन पर भी पीएम को लाइव सुन सकते हैं.

कोई भी अपने संदेशों को रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें. आप NaMo ऐप ओपन फोरम या MyGov पर भी अपने सुझाव लिख सकते हैं. इसके अलावा 1922 में मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और सीधे अपने सुझाव देने के लिए एसएमएस में प्राप्त लिंक को फॉलो कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने 28 जून को अपने मन की बात के दौरान कहा था कि कोई भी चुनौती हो सकती है, लेकिन हमारे देश के इतिहास से पता चलता है कि भारत ने उन्हें हमेशा मात दी है.

Share Now

\