Mann Ki Baat: दिल्ली में भाजपा नेताओं ने सुना प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन, 'वोकल फॉर लोकल' अभियान की प्रशंसा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए एक बार फिर 'वोकल फॉर लोकल' का संदेश दिया और देशवासियों से 'स्वदेशी' वस्तुएं अपनाने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर भाजपा नेताओं का कहना है कि इससे जहां नए रोजगार का सृजन होगा, वहीं भारत मजबूत होगा व 'विकसित राष्ट्र' का संकल्प भी साकार होगा.

PM Modi | ANI

नई दिल्ली, 28 सितंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए एक बार फिर 'वोकल फॉर लोकल' का संदेश दिया और देशवासियों से 'स्वदेशी' वस्तुएं अपनाने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर भाजपा नेताओं का कहना है कि इससे जहां नए रोजगार का सृजन होगा, वहीं भारत मजबूत होगा व 'विकसित राष्ट्र' का संकल्प भी साकार होगा. रविवार को दिल्ली में अलग-अलग जगह भाजपा नेताओं की तरफ से कार्यक्रम रखे गए. राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह और पार्टी नेता हरीश खुराना ने स्थानीय लोगों के साथ मोती नगर कम्युनिटी सेंटर में पीएम मोदी का संबोधन सुना.

उन्होंने कहा कि 126वें 'मन की बात' में प्रधानमंत्री ने बहुत ही प्रेरणादायक बातें साझा कीं. पीएम मोदी ने स्वदेशी वस्तु को आगे बढ़ाने की बात कही और साथ ही त्योहारों के मौके पर देश में सौहार्द और एकता को बढ़ाने की बात कही, जो हर नागरिक के लिए प्रेरणा है. अरुण सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया है कि 'स्वदेशी' के माध्यम से देश को 'आत्मनिर्भर' बनाएंगे. इसलिए हर भारतवासी स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करे, वोकल फॉर लोकल के अभियान को आगे बढ़ाए." यह भी पढ़ें : Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली में फिर बम धमाके की धमकी, एयरपोर्ट और स्कूलों को भेजा गया मेल

उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान को लेकर पूरे देश में भाजपा के कार्यकर्ता समाज के साथ मिलकर 'गर्व से कहो, ये स्वदेशी है' अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सराहना की. इस पर अरुण सिंह ने कहा, "हमको गर्व है कि हम स्वयंसेवक हैं और हमें मालूम है कि देश में समाज सेवा के लिए, जो संघ के स्वयंसेवक निकलते हैं और कठिन परिस्थितियों में भी काम करते हैं, समाज उनकी सराहना करती है. तभी समाज स्वयंसेवकों के साथ है."

इस बीच, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मोती बाग इलाके में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने प्रधानमंत्री के संबोधन की सराहना करते हुए कहा कि आजादी के बाद 'स्वदेशी' की जिस भावना को भारत ने लगभग त्याग दिया था, उसे मोदी जी ने पिछले 11 वर्षों में प्राथमिकता दी है. नवरात्रि से 'जीएसटी बचत उत्सव' शुरू होने के साथ, कई वस्तुओं से जीएसटी हटा दिया गया. देश में विकास की लहर और उपभोक्ताओं को मिल रही मजबूती के साथ, रविवार को प्रधानमंत्री ने देश को 'स्वदेशी' उत्पादों को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया."

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

AR Rahman के 'सांप्रदायिक' वाले बयान पर मचा बवाल: BJP ने आरोपों को नकारा, विपक्ष ने जताई चिंता; जानें क्या है पूरा विवाद

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\