पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जन्मदिन पर PM मोदी ने किया ख़ास ट्वीट
मनमोहन सिंह के कार्यकाल में ही राइट टु एजुकेशन यानी शिक्षा का अधिकार अस्तित्व में आया. इसके तहत 6 से 14 साल के बच्चे को शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित किया गया
26 सितम्बर 1932 को देश के सबसे बडे अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म हुआ था. वह 2004 से 2014 तक दस वर्षों तक प्रधानमंत्री पद पर रहे. मनमोहन सिंह तत्कालीन प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव के कैबिनेट में वित्त मंत्री थे. 90 के दशक में देश में हुए आर्थिक सुधारों का श्रेय उन्हें दिया जाता हैं. विचारक और विद्वान के रूप में प्रसिद्ध है. वह अपनी नम्रता,कर्मठता और कार्य के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं.
बता दें कि बतौर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कई बडे फैसले लिए. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में ही राइट टु एजुकेशन यानी शिक्षा का अधिकार अस्तित्व में आया. इसके तहत 6 से 14 साल के बच्चे को शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित किया गया. RTI का कानून भी मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहने के दौरान ही पास हुआ. भारत और अमेरिका के बीच न्यूक्लियर डील भी उन्ही के कार्यकाल में हुई थी.
यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनके जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें विश किया है.
बता दें कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान पूरी दुनिया में भीषण मंदी आई थी मगर भारत में इसका ज्यादा असर नहीं हुआ था. ये उनकी सबसे बड़ी कामयाबी में से एक है.