पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने PM मोदी को लिखा, कहा- नेहरू से जुड़े तीन मूर्ति भवन से न करें छेड़छाड़
बता दें कि मोदी सरकार तीन मूर्ति भवन के भीतर भारत के सभी प्रधानमंत्रियों से जुड़ा एक संग्रहालय बनाने की एक योजना पर काम कर रही है
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने चिट्ठी लिखकर नेहरू मेमोरियल से छेड़छाड़ न करने की अपील की है. मनमोहन सिंह ने अपनी चिठ्ठी में लिखा कि पंडित जवाहर लाला नेहरु नेहरू न सिर्फ कांग्रेस के बल्कि पूरे भारत के नेता थे. इसलिए उनकी स्मृतियों से जुड़े तीन मूर्ति कॉम्पलेक्स में किसी प्रकार का बदलाव नहीं करना चाहिए.
बता दें कि मोदी सरकार तीन मूर्ति भवन के भीतर भारत के सभी प्रधानमंत्रियों से जुड़ा एक संग्रहालय बनाने की एक योजना पर काम कर रही है. इसके चलते मनमोहन सिंह ने चिठ्ठी लिखकर कहा है कि नेहरु जी म्यूज़ियम के नेचर और कैरेक्टर को नहीं बदला जाना चाहिए.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले हफ्ते लिखी इस चिट्ठी में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए लिखा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कभी तीन मूर्ति भवन से छेड़छाड़ का प्रयास नहीं किया था. लेकिन अब मोदी सरकार के दौर में यह एक एजेंडा बन चूका है.