इंफाल: मणिपुर की राजधानी इंफाल में एक बार फिर हिंसा भड़कने की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इंफाल में कई जगहों पर आगजनी की खबरों के बाद फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना बुलाई गई है. इंफाल के चेकोन इलाके से आगजनी की खबरें आने के बाद मणिपुर सरकार ने सोमवार को राज्य की राजधानी में कर्फ्यू लगा दिया.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्थानीय बाजार में जगह को लेकर मेइतेई और कुकी समुदायों के बीच झड़प के बाद सेना और अर्धसैनिक बलों को इलाके में भेजा गया है.
देखें Video :
#WATCH | Abandoned houses set ablaze by miscreants in New Lambulane area in Imphal in Manipur. Security personnel on the spot. pic.twitter.com/zENI5nuMyM
— ANI (@ANI) May 22, 2023
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इंफाल के न्यू चेकॉन इलाके में स्थित एक स्थानीय बाजार में जगह को लेकर मैतई और कुकी समुदाय के बीच मारपीट हो गई, देखते ही देखते दो समुदायों के बीच संघर्ष का रूप ले लिया. इसके बाद कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं सामने आई.
बता दें कि मणिपुर में जनजीवन अभी भी पटरी पर नहीं लौट पाया है. मणिपुर में पिछले 19 दिनों से इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहने के कारण राज्य के लोग ‘ऑनलाइन’ माध्यम से पैसे नहीं भेज पा रहे हैं और ना ही अन्य आवश्यक डिजिटल मंच का उपयोग कर पा रहे हैं.
राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद, अफवाहों और गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए तीन हफ्ते पहले इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं. हिंसा शुरू होने के बाद से मेइती और कुकी समुदायों के बीच हुई झड़पों में 70 से अधिक लोगों की जान चली गई है.