Tripura: माणिक साहा आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, कार्यक्रम में PM मोदी और अमित शाह रहेंगे मौजूद
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद माणिक साहा बुधवार यानी आज दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
अगरतला: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद माणिक साहा (Manik Saha) बुधवार यानी आज दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. त्रिपुरा में माणिक साहा की अगुवाई वाली मंत्रिपरिषद् यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ लेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा बीजेपी नीत सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहले ही त्रिपुरा पहुंच चुके हैं. Tripura Election Result 2023: लेफ्ट-कांग्रेस मिलकर भी फेल, त्रिपुरा में बीजेपी की जीत के 5 बड़े कारण.
बीजेपी की त्रिपुरा इकाई के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘माणिक साहा विवेकानंद मैदान में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.’’ मोदी के गुवाहाटी से यहां बुधवार को सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर पहुंचने का कार्यक्रम है.
चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘बीते तीन दशकों में यह पहली बार है कि त्रिपुरा में किसी गैर वाम सरकार ने सत्ता में वापसी की है. हमें उम्मीद है कि दूसरी बार सत्ता में आई बीजेपी सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेगी.’’
वर्ष 1988 में कांग्रेस-टीयूजेएस ने वाम दल को परास्त करके त्रिपुरा में सरकार बनाई थी, लेकिन यह गठबंधन वर्ष 1993 में वाम दल से हार गया.
16 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 32 सीटों पर जीत हासिल की, जो 60 सदस्यीय विधानसभा में 31 के जादुई आंकड़े से एक अधिक थी, जबकि उसके सहयोगी इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा को एक सीट मिली थी.
भाजपा ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए त्रिपुरा में सत्ता बरकरार रखी. आदिवासी-आधारित टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी), जिसने पहली बार अपने दम पर 42 सीटों पर चुनाव लड़ा, 13 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. सीपीआई (एम) ने 11 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को तीन सीटें मिलीं. सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा, जिसने कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे की व्यवस्था में चुनाव लड़ा था, ने 47 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, जबकि 13 सीटें कांग्रेस को आवंटित की गई थीं.
भाजपा की सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने दक्षिणी त्रिपुरा की जोलाईबाड़ी सीट पर जीत हासिल की है. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 36 सीटें जीती थीं, उसके सहयोगी आईपीटीएफ ने आठ सीटें जीती थीं, जबकि माकपा ने 16 सीटें हासिल की थीं.