Pappu Yadav Threat: सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, पुलिस बोली, लॉरेन्स विश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन नहीं; VIDEO

बिहार पुलिस ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पूर्णिया पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से नई दिल्ली से एक शख्स को गिरफ्तार किया है

Pappu Yadav Threat: सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, पुलिस बोली, लॉरेन्स विश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन नहीं; VIDEO
(Photo Credits Twitter)

Pappu Yadav Threat: बिहार पुलिस ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पूर्णिया पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से नई दिल्ली से एक शख्स को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान महेश पांडे के रूप में हुई है, उसका किसी गिरोह से संबंध नहीं है और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये धमकियां मिल रही थीं। जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। यह गिरफ्तारी सबसे पहली धमकी जिस नंबर से मिली थी उससे जुड़ी है. यह भी पढ़े: Pappu Yadav Threat: बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, MP पप्पू यादव को धमकी देने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

पप्पू यादव को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार:

शर्मा ने कहा कि पप्पू यादव ने एक नंबर पुलिस को दिया था जो दुबई का था. जांच के क्रम में पुलिस महेश पांडे तक पहुंची. एसपी ने आगे कहा कि गिरफ्तार किया गया शख्स नई दिल्ली में कई जगह काम कर चुका है और कई "माननीय लोगों" के साथ उनके संबंध रहे है। वह एम्स के कैंटीन में भी काम कर चुका है. उसका मोबाइल और सिम बरामद कर लिया गया है। उसने दुबई से सिम लिया था। वहां उसकी साली रहती है। वह दुबई गया हुआ था और वहीं से यह सिम लाया था.

प्रारम्भिक जांच में गैंगेस्टर लॉरेन्स विश्नोई गैंग से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं निकला है. हालांकि सांसद पप्पू यादव के कुछ लोगों से भी उसकी जान-पहचान निकली है, जिसकी जांच की जा रही है.

पप्पू यादव ने दावा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा घेरा बढ़ाने की मांग की थी। पप्पू यादव ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपने लिए 'वाई श्रेणी' की सुरक्षा बढ़ाकर 'जेड श्रेणी' करने की मांग की थी.


संबंधित खबरें

Most Runs & Wicket In WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग में एशले गार्डनर का ऑरेंज कैप, तो रेणुका सिंह ठाकुर का पर्पल पर कब्ज़ा, देखें टॉप-5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट

Delhi Traffic Advisory: शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले देख लें रूट

Delhi New CM: कौन बनेगा दिल्ली का सीएम? रेस में ये नाम हैं सबसे आगे

Delhi CM Oath Ceremony Time Changed: रामलीला मैदान में अब सुबह 11 बजे होगा दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण, डेट वही, समारोह का टाइम बदला

\