Dausa Junction Video: एक हाथ में ट्रॉली बैग लेकर चलती ट्रेन पकड़ने लगा शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा.. दौसा जंक्शन से सांस रोक देनेवाला वीडियो आया सामने
Credit-(Instagram)

दौसा, राजस्थान: ट्रेनों में रोजाना सैकड़ो हादसे होते है. कई हादसों में यात्रियों की जान चली जाती है तो कई बार दुसरे लोगों के कारण किसी की जान बच भी जाती है. ऐसे ही एक हादसे का वीडियो राजस्थान के दौसा जंक्शन से सामने आया है. इस समय दिवाली और छट पूजा का त्यौहार है. जिसके लिए लगातार  रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है.

ट्रेनों में जगह नहीं है. जिसके कारण हादसे हो रहे है तो वही कई बार यात्रियों की लापरवाही के कारण भी हादसे होते है. इस वीडियो में आप देख सकते है की एक शख्स जो चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश करता है, ट्रेन प्लेटफ़ॉर्म से निकल चुकी होती है और इस शख्स के एक हाथ में ट्रॉली बैग है और दुसरे हाथ से वो ट्रेन का दरवाजा पकड़कर है, इस दौरान वो नीचे गिर जाता है और उसकी ट्रॉली बैग ट्रेन के नीचे चली जाती है.

जैसे ही शख्स फिसलता है, स्टेशन पर मौजूद यात्री उसे खींच लेते है. जिसके कारण इस यात्री की जान बच जाती है. इस सांस रोक देनेवाले वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रहा गया है. ये भी पढ़े:Prayagraj Train Accident Video: प्रयागराज स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरा यात्री, RPF जवान ने बचाई जान

दौसा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय फिसला यात्री 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nagpur ki Khabree (@nagpurkikhabree)

जानकारी के मुताबिक़ राजस्थान के दौसा जंक्शन से चंदन सिंह मरुधर एक्सप्रेस के S-5 बोगी में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान ट्रेन शुरू हो गई और शख्स चलती ट्रेन के साथ दौड़ने लगा. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वो गिर पड़ा. इस हादसे में इस शख्स की बाल बाल जान  बची है, थोड़ा भी इधर उधर होता तो ये ट्रेन के नीचे आ सकता था. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ मौके पर पहुंची. इस समय  स्टेशन पर काफी भीड़ जमा हो गई थी. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर nagpurkikhabree नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.