मध्य प्रदेश: शख्स ने खुद को शिवराज सिंह चौहान का जीजा बताकर दिखाया पुलिस को रौब, सीएम बोले- मेरे करोड़ों जीजा

ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान एक शख्स खुद को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जीजा बताते हुए पुलिस को रौब दिखाने लगा.

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान (फाइल फोटो)

भोपाल: ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान कई बार अजीबो-गरीब मामले सामने आते हैं. ऐसा ही एक मामला भोपाल से सामने आया है. जहां निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस सभी गाड़ियों की जांच में जुटी थी. इसी दौरान पुलिस ने जब एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार एक शख्स ने पुलिस से बदसलूकी की और खुद को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जीजा बताया और  रौब झाड़ने लगा. शख्स ने पुलिस को कहा कि सीएम मेरे साले हैं. यह घटना भोपाल की है. शख्स के  महिला भी सवार थी. मामले की गंभीरता को देखते ही तुरंत पूरा ट्रैफिक पुलिस स्टाफ वहां पहुंच गया और लंबी बहस हुई.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

अब इस मामले में खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'ऐसा ही कि मेरी एमपी में करोड़ों बहनें हैं, और मैं बहुत से लोगों का साला हूं. कानून अपना काम करेगा.'

दरअसल भोपाल पुलिस हूटर लगी गाड़ियों के खिलाफ मुहिम चला रही थी. डीआईजी के मुताबिक थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर शहर के करीब 25 स्थानों पर चैकिंग प्वाइंट लगाया था. इस दौरान कुल 128 वाहनों पर लगे हूटर निकाले गए हैं. बता दें कि मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185/4 के तहत वाहनों में हूटर लगाना प्रतिबंधित है. ऐसा किए जाने पर 3 हजार रुपए का जुर्माना तथा हूटर जब्ती का प्रावधान है.

 

Share Now

\