दिल्ली के वेलकम इलाके (Welcome area) में स्तिथ एक कब्रिस्तान में शुक्रवार को प्रॉपर्टी डीलर महफूज खान (Mehfooz khan) नाम का एक शख्स अपनी बेटी के कब्र पर फातिहा पढ़ने गया हुआ था. वह फातिहा पढ़ ही रहा था कि पहले से कब्रिस्तान में मौजूदा बदमाशों ने उस पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. बदमाशों ने उस पर एक दो गोलियां नहीं दागी बल्कि 15 गोलियां दागी. जिसमें 8 गोली उसके सिर में लगी. घटना के बाद परिवार वालों को खबर लगने के बाद महफूज को अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मौत घोषित कर दिया.
इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि महफूज के खिलाफ वेलकम और सीलमपुर थाने में हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था. वह जमानत पर बाहर था. पुलिस को आशंका है कि रंजिश के चलते ही वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल इस वारदात के बाद पुलिस हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. बदमाशों के धर पकड़ के लिए पुलिस कब्रिस्तान के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. यह भी पढ़े: माता-पिता ने बिना पूछे कराई बहन की शादी, भाई ने गुस्से में चलाई गोली, मां की हुई मौत
बता दें कि प्रॉपर्टी डीलर महफूज खान अपनी पत्नी और एक बेटा और एक बेटी और अपने अन्य परिवार के साथ दिल्ली के वेलकम इलाके में रहते थे. शुक्रवार दोपहर 1.15 बजे नमाज पढ़ने के बाद वह कब्रिस्तान में बेटी की कब्र पर फातिहा पढ़ने पहुंचे थे. जिस समय इस घटना को अंजाम दिया दिया गया.