Man Kicked on Private Parts of Two Policemen: गोवा में दो पुलिसकर्मियों के प्राइवेट पार्ट पर लात मारने वाला युवक गिरफ्तार
Arrest (Photo Credits: Twitter)

पणजी, 15 दिसंबर : गोवा पुलिस ने दक्षिण गोवा के अगोंदा में दो पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. कैनाकोना पुलिस ने कहा कि उन्हें टाइल्स की ढुलाई करने वाले आलम बादशाह से शिकायत मिली कि अगोंदा जाते समय सड़क पर खड़ी एक टैक्सी उनके रास्ते में बाधा बन रही थी, जिसके कारण टैक्सी मालिक ने उनके साथ मारपीट की.

आरोपी व्यक्ति की पहचान रुशिकेश पागी (25) निवासी अगोंदा-कैनाकोना के रूप में हुई है. पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत गावस ने आईएएनएस को बताया, ''हमने तुरंत एक टीम भेजी, जिसमें आरोपी व्यक्ति ने एक कांस्टेबल के साथ मारपीट की. बाद में हमने एक सब इंस्पेक्टर (एसआई) समेत और पुलिस भेजी. यह भी पढ़ें : Mumbai News: बोरीवली में दुकानदार ने लहसुन चुराने के आरोप में कर्मचारी की पीट-पीटकर की हत्या, 302 के तहत मामला दर्ज

यहां तक कि उसने एसआई के साथ मारपीट भी की, उसकी छाती को काटा और उसके प्राइवेट पार्ट पर लात मारी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.'' पुलिस ने कहा, ''उसने पुलिस को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी. घटना बुधवार रात की है.'' पुलिस ने कहा कि जांच चल रही है.