मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती के बाद होटल में रेप, आरोपी ने बनाए आपत्तिजनक वीडियो

कोराडी इलाके के एक होटल में समय बिताने के बाद दोनों मानकापुर के एक होटल में ठहरे. वहीं, आरोपी ने महिला के पेय में नशीला पदार्थ मिला दिया और उसके बेहोश होने पर उसका अश्लील वीडियो बना लिया.

मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती के बाद होटल में रेप, आरोपी ने बनाए आपत्तिजनक वीडियो
Representational Image | Pixabay

नागपुर में एक 27 वर्षीय महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और उसका अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. आरोपी निहाल पाटिल (30) ने महिला से एक मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती की और शादी का वादा कर उसे अलग-अलग होटलों में बुलाया. इस दौरान उसने महिला के पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ जबरदस्ती की और आपत्तिजनक वीडियो बना लिया.

पीड़िता और आरोपी की दोस्ती करीब एक साल पहले एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई थी. फोन पर बातचीत के बाद दोनों मिलने लगे और कई बार होटलों में भी गए. निहाल पाटिल ने महिला के माता-पिता से भी मुलाकात की और शादी की इच्छा जाहिर की, जिससे महिला को उस पर भरोसा हो गया.

कोराडी इलाके के एक होटल में समय बिताने के बाद दोनों मानकापुर के एक होटल में ठहरे. वहीं, आरोपी ने महिला के पेय में नशीला पदार्थ मिला दिया और उसके बेहोश होने पर उसका अश्लील वीडियो बना लिया. जब पीड़िता ने शादी की बात दोहराई, तो आरोपी ने उसे शादी से इनकार कर दिया. इस पर जब महिला ने विरोध किया, तो उसने उसके साथ मारपीट भी की.

पुलिस में दर्ज हुआ मामला

पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर कोराडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने निहाल पाटिल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. इस घटना ने ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए होने वाली धोखाधड़ी और यौन शोषण के बढ़ते मामलों को फिर से उजागर कर दिया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Purnia Shocker: डायन बताकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, 250 से ज्यादा लोगों ने दिया घटना को अंजाम, पूर्णिया जिले में दिल दहलानेवाली घटना आई सामने

Rajasthan Shocker: ऐसी लापरवाही! रील के लिए माता पिता ने खतरे में डाली बच्ची की जान, डैम के एंगल पर बिठाया, राजस्थान के भरतपुर जिले का वीडियो आया सामने;VIDEO

Mosquito Control Programme: AI की मदद से मच्छरों की संख्या, प्रजाति और फैलाव की रखी जाएगी निगरानी, ड्रोन से होगा छिड़काव, आंध्र प्रदेश सरकार SMoSS प्रोजेक्ट करेगी शुरू

VIDEO: सांपों को पकड़कर लोगों की जान बचानेवाले वैशाली के सर्पमित्र जेपी यादव की मौत, रेस्क्यू करने के दौरान सांप ने डंसा, घटना का वीडियो आया सामने

\