Air India Express विमान में यात्री ने की क्रू मेंबर के साथ मारपीट, दरवाजा खोलने की करी कोशिश; गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने कोझिकोड से बहरीन जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में केबिन क्रू के सदस्य पर कथित तौर पर हमला किया

Air India Express | Facebook

मुंबई पुलिस ने 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने कोझिकोड से बहरीन जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में केबिन क्रू के सदस्य पर कथित तौर पर हमला किया और विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की थी. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर विमान को आपात स्थिति में उतारा गया और आरोपी अब्दुल मुसविर नादुकांडी को गिरफ्तार किया गया.

घटना बीते शनिवार की है. केरल का रहने वाला नादुकंडी कोझिकोड से बहरीन जाने वाली फ्लाइट में सवार हुआ. विमान जब टेकऑफ के बाद आसमान में पहुंचा तो वह अपनी सीट से उठा और पीछे की तरफ चला गया. वहां जो केबिन क्रू खड़े थे, उसके साथ कथित तौर पर उसने मारपीट शुरू कर दी. वह विमान का पिछला दरवाजा खोलने पर आमादा था.

नादुकंडी को बड़ी मुश्किल से केबिन क्रू ने काबू में किया. फिर उस यात्री को उनकी सीट पर बिठाया गया. थोड़ी ही देर बाद वह अपने सहयात्रियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी और एयरक्राफ्ट के इमरजेंसी डोर खोलने की धमकी देने लगा.

Share Now

\