VIDEO: दरवाजे के ताले से निकला 1.8 किलो सोना, हैदराबाद एयरपोर्ट पर पकड़ा गया शख्स, यात्री को किया गया गिरफ्तार
कुछ महीने पहले मुंबई एयरपोर्ट पर एक युवक ने तीन अंडरवियर पहनकर सोने की तस्करी की थी और एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था. अब हैदराबाद के एयरपोर्ट से तस्करी का ऐसा मामला सामने आया है की अधिकारी भी हैरान रह गए.
हैदराबाद, तेलंगाना: कुछ महीने पहले मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर एक युवक ने तीन अंडरवियर पहनकर सोने की तस्करी की थी और एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था. अब हैदराबाद के एयरपोर्ट से तस्करी का ऐसा मामला सामने आया है की अधिकारी भी हैरान रह गए.हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Rajiv Gandhi International Airport) पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने कुवैत से आए एक यात्री से 1.8 किलोग्राम सोना बरामद किया है. जब्त किए गए सोने की अनुमानित कीमत लगभग 2.37 करोड़ बताई गई है.अधिकारियों को पहले से मिले विशेष इनपुट के बाद, गुरुवार 16 अक्टूबर 2025 को एयर अरेबिया की कुवैत–हैदराबाद शारजाह मार्ग से आने वाली फ्लाइट G9 467 से पहुंचे यात्री को रोका गया.
उसकी जांच के दौरान सात सोने की ईंटें और टुकड़े बरामद किए गए, जिन्हें उसने चतुराई से अपने सामान में छिपाया था. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @Wings4Youth नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Mumbai Airport Gold Smuggling: तीन अंडरवियर पहनकर कर रहा था सोने की तस्करी, आईडिया देखकर कस्टम अधिकारी भी हुए हैरान, मुंबई एयरपोर्ट की घटना
सोने की तस्करी
घर के दरवाजे के ताले में छिपाया था सोना
डीआरआई (DRI) अधिकारियों के अनुसार, यात्री ने सोना अलग-अलग तरीकों से छिपाया था , पांच सोने की ईंटें एक धातु के दरवाज़े के लॉक के अंदर छिपाई गई थीं.जबकि दो छोटे टुकड़े सूरजमुखी के बीजों वाले प्लास्टिक पाउच में रखे गए थे.कुल मिलाकर जब्त सोने का वजन 1,798 ग्राम (24 कैरेट) पाया गया.
कस्टम्स एक्ट के तहत कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि यह सोना विदेशी मूल का है और इसे सीमा शुल्क नियमों का उल्लंघन करते हुए भारत में तस्करी (Smuggling) से लाया गया था. डीआरआई ने सोने और उसे छिपाने में इस्तेमाल की गई वस्तुओं को जब्त कर लिया है.यात्री की गिरफ्तारी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.इस मामले में आगे की जांच जारी है.