Mumbai: वॉशरूम में महिला की रिकॉर्डिंग करने वाला शख्स गिरफ्तार, कोर्ट से मिली जमानत
स्मार्टफोन I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के एक रेस्तरां (Restaurant) के वॉशरूम में महिला का वीडियो निकाल रहे 38 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. हालांकि शुक्रवार को आरोपी को जमानत मिल गई. आरोपी रेस्तरां के पास एक सेलफोन की दुकान में काम करता है. मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड Zakiur Rehman Lakhvi पाकिस्तान में गिरफ्तार

आजाद मैदान (Azad Maidan) पुलिस ने कहा कि घटना दक्षिण मुंबई में शाम करीब 7.30 बजे हुई, जब 30 वर्षीय शिकायतकर्ता अपने दोस्त के साथ रेस्तरां में गई थी. एक अधिकारी ने कहा, "महिला वॉशरूम में थी, जब उसने एक व्यक्ति को दरवाजे के नीचे की जगह से मोबाइल फोन डालते हुए देखा, वह वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहा था."

जिसके बाद महिला ने मदद के लिए आवाज लगाई. रेस्तरां के कर्मचारियों की मदद से आरोपी समीर शेख (Sameer Shaikh) को पकड़ लिया गया. फिर महिला ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया और बाद में आजाद मैदान पुलिस स्टेशन से एक टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद दोनों को पुलिस स्टेशन लाया गया. महिला के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया. शेख का फोन जब्त कर लिया गया है. उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया और जमानत दे दी गई.

इससे पहले मुंबई से सटे महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के पनवेल के पास एक गांव में एक 26 वर्षीय ऑटो-चालक को एक पर्यटक युवती के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. घटना 27 दिसंबर की है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार 18 वर्षीय पीड़िता छत्तीसगढ़ के जशपुर की रहने वाली है और क्रिसमस तथा नए साल के मौके पर मुंबई तथा उसके निकटवर्ती इलाकों में घूमने  थी. पनवेल थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अजय कुमार लांदगे ने बताया कि घटना के 12 घंटे के अंदर आरोपी को बरवाई गांव से गिरफ्तार कर लिया गया.