महाराष्ट्र में जल संकट का असर, नासिक में एक व्यक्ति पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई पानी चोरी की शिकायत
पानी की टंकी (Photo Credit:- Wikimedia commons)

मुंबई: महाराष्ट्र के जल संकट से ग्रस्त नासिक जिले में एक व्यक्ति ने अपने घर से पानी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस निरीक्षक सुरेश कुमार धुसर ने दर्ज शिकायत के हवाले से सोमवार को कहा कि मनमाड शहर के श्रावस्ती नगर निवासी विलास अहिरे ने दावा किया कि क्षेत्र में जल संकट के मद्देनजर उसने अपने घर की छत पर दो टंकियों में लगभग 500 लीटर पेयजल का संग्रह किया था. उसने शनिवार को टंकियों की जांच की तो उनमें काफी कम पानी मिला.

सुरेश कुमार धुसर ने मीडिया को जानकरी देते हुए बताया कि अहिरे ने मनमाड थाने में टंकियों से लगभग 300 लीटर पानी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई. अहिरे के शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.