उत्तर प्रदेश: दुष्कर्म में असफल युवक ने कुल्हाड़ी से भांजी पर किया हमला, आरोपी फरार
उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने घर में सो रही अपनी नाबालिग भांजी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने की कोशिश की और असफल होने पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया. रैपुरा थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने गुरुवार को बताया कि एक गांव में अपने घर में सो रही एक 16 साल की लड़की के साथ उसके चचेरे मामा ने दुष्कर्म करने की कोशिश की
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने घर में सो रही अपनी नाबालिग भांजी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म (Rape) करने की कोशिश की और असफल होने पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया. रैपुरा थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने गुरुवार को बताया कि 'एक गांव में अपने घर में सो रही एक 16 साल की लड़की के साथ उसके चचेरे मामा ने दुष्कर्म करने की कोशिश की.
लड़की के विरोध करने और शोर मचाने पर उसके ऊपर कुल्हाड़ी से कई बार वार किया, जिससे लड़की मरणासन्न हो गई है. उसे इलाज के लिए रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.'
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: व्हाट्सएप पर पत्नी को तीन तलाक देने के बाद पूर्व पत्नी से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
सिंह ने बताया कि 'लड़की के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने की कोशिश, जानलेवा हमला करने और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत बुधवार को रिपोर्ट लिखकर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.' उन्होंने बताया कि 'आरोपी युवक अपनी चचेरी बहन की ससुराल दशहरा मनाने आया था.'